सोमवार को बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद
HDFC के दोनों शेयर, रिलायंस और हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट से भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 35,470 और निफ्टी 90 अंक गिरकर 10,663 पर बंद
Market Closing : बाजार में 3 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक
आखिरी घंटो में बाजार में आई अच्छी रिकवरी के दम पर बाजार में तेजी के साथ क्वोजिंग हुई. ग्लोबल बाजार में तेल के दामों में आई गिरावट और बैंक निफ्टी में निचले स्तर से आई रिकवरी से बाजार को सहारा मिला. HDFC के दोनों शेयर, रिलायंस और L&T में अच्छी तेजी रही.
सेंसेक्स 180 अंक बढ़कर 35,650 और निफ्टी 66 अंक बढ़कर 10,730 पर बंद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन-
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-
- जी एंटरटेनमेंट
- अदानी पोर्ट्स
- डॉ रेड्डीज
- टाइटन
- UPL
निफ्टी में गिरने वाले शेयर-
- यस बैंक
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
- सन फार्मा
- इंडसइंड बैंक
- बजाज फाइनेंस
रुपए की मजबूत शुरुआत, ब्रेंट 50$/बैरल के नीचे आया
डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. सोमवार को 70.14 के स्तर के मुकाबले रुपया 69.93 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा. पिछल कई दिनों से रुपया लगातार मजबूत हो रहा है. कच्चे तेल के दाम में आई कमजोरी को इसका बड़ा कारण माना जा रहा है.
आज भी ब्रेंट की कीमत $50/ बैरल के नीचे रही.