गुरुवार को ग्लोबल बाजारों की तेजी के दम पर भारतीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 250 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट की तेजी दिख रही है. रुपए की कमजोरी का फायदा IT शेयरों को मिल रहा है. टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
हांलाकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. इंडियन ऑयल, BPCL शेयरों करीब 1% गिरे हुए हैं
बाजार में अच्छी तेजी
सेंसेक्स 150 से ज्यादा मजबूत
निफ्टी 10,800 के स्तर के पार
रुपए में हल्की कमजोरी
IT शेयरो में अच्छा कारोबार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बुधवार को बाजार में 3 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक
कल आखिरी घंटो में बाजार में आई अच्छी रिकवरी के दम पर बाजार में तेजी के साथ क्वोजिंग हुई. ग्लोबल बाजार में तेल के दामों में आई गिरावट और बैंक निफ्टी में निचले स्तर से आई रिकवरी से बाजार को सहारा मिला. HDFC के दोनों शेयर, रिलायंस और L&T में अच्छी तेजी रही.
सेंसेक्स 180 अंक बढ़कर 35,650 और निफ्टी 66 अंक बढ़कर 10,730 पर बंद.