ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार 5वें दिन गिरा बाजार- बैंक,आईटी और एनर्जी शेयर टूटे

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी, Sensex 400 प्वाइंट टूटा

बाजार में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 411 तेजी के साथ 39,881 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. वहीं निफ्टी 122 प्वाइंट कमजोरी के साथ 11,675 के स्तरों पर बंद हुआ.

बुधवार को बाजार की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई थी. बाजार में किसी भी वक्त रिकवरी हो ही नहीं सकी. बाजार में ऊपरी स्तरों से लगातार गिरावट बनी रही.

5:33 PM , 27 Feb

बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट

कोरोनोवायरस के असर से इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का दबाव भारतीय बाजार पर भी दिखा. भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरे. बैंक,आईटी और एनर्जी शेयरों में गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे गिरा दिया. बीएसई का इंडेक्स 143.30 प्वाइंट गिर कर 39,745.66 पर बंद हुआ. एक समय में यह 465.69 प्वाइंट तक गिर गया था. निफ्टी भी 45.20 प्वाइंट गिर कर 11,633.30 पर बंद हुआ.

सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी के शेयरों में दिखी. इसके शेयर 2.61 प्वाइंट फीसदी टूट गए. इसके बाद एचसीएल टेक., एमएंडएम, एसबीआई और आईसीआईसीसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:33 PM , 27 Feb

बाजार में कमजोरी बरकरार

बाजार में जैसे सुबह कमजोरी के साथ कारोबार शुरू किया था अभी भी बाजार में वैसे ही हालात बने हुए हैं. सेंसेक्स अभी भी करीब 250 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 85 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

0
12:55 PM , 27 Feb

रियल्टी और मीडिया शेयर टूटे

सेक्टर के लिहाज से देखें तो बाजार में निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया में भारी कमजोरी देखने को मिली. लेकिन बाजार इस कदर टूटा है कि सारे के सारे सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
11:03 AM , 27 Feb

RITES का शेयर करीब 6% गिरा, सरकार के हिस्से में विनिवेश की खबर

RITES के शेयर में गुरुवार को खासी कमजोरी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 5.7 परसेंट कमजोरी के साथ 300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Feb 2020, 9:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×