ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट टूटा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Market Opening: कमजोरी के साथ खुले बाजर, Sensex 700 प्वाइंट टूटा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार पर कोरोनावायरस का असर साफ देखने को मिला. बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 737 प्वाइंट गिरकर 29,081 पर खुला. वहीं निफ्टी 238 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 8,421 के स्तर पर खुला. बता दें कि शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 131.18 प्वाइंट लुढ़कर 29,815.59 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 18.80 प्वाइंट की मामूली तेजी के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ था.

6:49 PM , 30 Mar

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट टूटा

सोमवार को हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन बाजार के लिए बुरी खबर है. सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट कमजोरी के साथ करीब 5% गिरकर बंद हुआ है. पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिली थी, कई लोग मानकर चल रहे थे कि बाजार लो बनाने के बाद अब रिकवरी कर रहा है. लेकिन ऐसा सोचने वालों को बाजार ने आज निराश किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:39 AM , 30 Mar

बाजार में गिरावट जारी

शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में थोड़ी वापसी देखने को मिली थी. लेकिन एक बार फिर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स करीब 717 प्वाइंट और निफ्टी 186 प्वाइंट टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी के रियल्टी, मेटल, ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है.

0
9:50 AM , 30 Mar

ये हैं Nifty के टॉप 5 लूजर

निफ्टी में मेटल, ऑटो और बैंक सेक्टर में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है. मेटल के सारे सेक्टर लाल निशान में हैं. निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी बजाज फाइनेंस के शेयर में देखने को मिल रही है. BAJFINANCE करीब 10 फीसदी नीचे है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, Eicher Motors के शेयर करीब 7 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक गिरे हैं.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट
9:44 AM , 30 Mar

RBI के फैसले से बाजार नाखुश

आरबीआई ने कोरोनावायरस संकट को देखते हुए शुक्रवार को रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. रेपो रेट घट कर 4.4 फीसदी पर पहुंच गया है. रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है और यह घट कर 4 फीसदी पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक की घोषणाओं के बाद बाजार ने बढ़त खो दी थी. सेंसेक्स 131 प्वाइंट लुढ़कर 29,815 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Mar 2020, 9:22 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×