आज RBI जारी करेगा अपनी क्रेडिट पॉलिसी, घट सकती है ब्याज दरें
आज रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक आज खत्म हो जाएगी और मॉनेटरी पॉलिसी की नई दरों का ऐलान होगा. हर बार की तरह दो महीने में होने वाली इस बैठक से इस बार पहले रेपो रेट में कटौती का अनुमान लगाया जा रहा है.
इसके पहले रिजर्व बैंक लगातार दो बार के दौरान रेपो रेट में 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है. हालांकि बाजार को अभी भी लिक्वडिटी की जरूरत है.
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस 35 और कुछ 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधा फीसदी की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो आपकी EMI कुछ कम हो सकती है.
सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर बंद
बाजार ने रेपो रेट में कटौती का स्वागत नहीं किया है. सेंसेक्स 553.82 प्वाइंट घट कर 39,520 प्वाइंट पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 177.90 प्वाइंट घट कर 11843.80 पर पहुंच गया. निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गेल, इंडिया बुल्स हाउसिंग. इंडसइंड बैंक, यस बैंक और एसबीआई के शेयर शामिल थे. हालांकि कोल इंडिया, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)