सोमवार का दिन यानी हफ्ते की शुरुआत और हर कारोबारी की नजर शेयर बाजार (Share Market Prediction) पर...ये कोई नई बात नहीं, लेकिन नया ये है कि हर रोज बाजार में कुछ नया होता है, जिससे शेयर के दाम ऊपर नीचे होते हैं और कारोबार पर असर डालते हैं, तो आज बाजार कैसा रहने वाला है ये जानने से पहले देख लेते हैं कि पिछले कारोबारी सत्र में मार्केट कैसा रहा था.
बीते हफ्ते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था, तो निफ्टी में मामूली 42 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18307 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स 61,663 पर बंद हुआ, पिछले हफ्ते 16 नवंबर को सेंसेक्स 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 62,052 अंक तक पहुंच गया था.
वैश्विक संकेतों को देखें तो शेयर बाजार में आज थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है.
यूरोपीय बाजारों का क्या हाल?
अमेरिका में महंगाई व खुदरा बिक्री के निराशाजनक संकेतों के बावजूद निवेशकों का उत्साह बना हुआ है और वे जमकर खरीदारी कर रहे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में NASDAQ पर 0.01 फीसदी का उछाल देखा गया था.
यूरोपीय बाजारों में भी सत्र के दौरान तेजी दिखी. यूरोप के ज्यादातर शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. जर्मनी के स्टॉक एक्सचेंज पर पिछले सत्र में 1.16 फीसदी का उछाल दिखा तो फ्रांस का शेयर बाजार 1.04 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. लंदन का स्टॉक एक्सचेंज भी 0.53 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा है.
एशियाई बाजारों में आज गिरावट
एशिया के शेयर बाजार गिरावट पर खुले हैं और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में 0.32 फीसदी की गिरावट है. जापान का निक्केई 0.01 फीसदी की मामूली उछाल पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के मार्केट में 1.88 फीसदी की बड़ी गिरावट है. दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर भी आज 1.09 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. ताइवान का शेयर बाजार 0.12 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा.
आज मार्केट में आर्चियन केमिकल कंपनी लिस्ट होने जा रही है. ये कंपनी इंडियन एक्सचेंज लिस्ट में ग्रुप B का हिस्सा है. इस IPO पर एक्सपर्ट्स की नजर है और मार्केट संभावना है कि ये अच्छी लिस्टिंग कर सकती है. इससे पहले ग्रे मार्केट में 124 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)