भारतीय शेयर बाजार सोमवार, 10 अक्टूबर को लाल निशान में बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 57,991 पर बंद हुआ. इसके कुल 19 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए और 11 शेयर्स हरे निशान में थे. इस बीच, निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50) 73 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 17241 पर बंद हुआ. लेकिन आज कैसा रहेगा शेयर बाजार?
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली, वहां का बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था.
डॉव जोंस ने 0.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.
एस एंड पी 500 1.19 प्रतिशत गिरा.
नैस्डैक कंपोजिट 1.61 फीसदी लुढ़का.
जर्मनी का शेयर बाजार DAX भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था और लाल निशान में बंद हुआ.
एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,139 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच दिए जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,137 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
एशियाई शेयर बाजार
सिंगापुर का SGX निफ्टी आज सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसमें 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
जापान का Nikkei 225 इंडेक्स ने 2.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
ताइवान का शेयर बाजार 3.37 फीसदी लुढ़का.
चीन का शघाई स्टॉक एक्सचेंज 0.64 फीसदी फिसला.
साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 2.28 फीसदी गिरा.
सिंगापुर सटॉक एक्सचेंज की गिरावट भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी नहीं है.
जी बिजनेस पर एक्सपर्ट बाताते हैं कि निफ्टी का सपोर्ट 16950-17050 के बीच है और रेजिस्टेंस 17375-17425 के बीच.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)