कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 390 अंक या 0.68 फीसदी टूटा और 57,235 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty50) 109 अंक या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 17,014 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 494 अंक लुढ़का और 38,624 पर जा कर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है-
Nasdaq कंपोजिट 2.23 फीसदी चढ़ा
एस एंड पी 500 में 2.60 फीसदी की तेजी
डॉव जोंस (Dow Jones) में भी 2.83 फीसदी की बढ़त
जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स 1.51 फीसदी चढ़ा
लंदन का स्टॉक एक्सचेंज एफटीएसई 100 में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
एशियाई बाजारों का हाल
भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे सिंगापुर एसजीएक्स निफ्टी 1.92 फीसदी की बढ़त बनाया हुआ है.
ताइवान का शेयर बाजार 3.11 फीसदी चढ़ा
शंघाई इंडेक्स में 1.45 फीसदी की तेजी
जापान Nikkei 225 में 3.24 फीसदी की बढ़त
हेंस सेंग इंडेक्स 3.14 फीसदी चढ़ा
साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स भी 2.51 फीसदी चढ़ा
विदेशी बाजारों और एशियाई बाजारों में तेजी संकेत देती है कि भारत के शेयर बाजार हरे निशान में खुल सकते हैं.
एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, 13 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 753 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,636 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डालें.
ये स्टॉक्स बने हैं खबरों में
इन स्टॉक्स पर आप ट्रेडिंग के दौरान नजर रख सकते हैं-
कोल इंडिया, वेदांता, एचडीएफसी लाइफ इंश्यॉरेंस, कर्नाटक बैंक, अडानी एंटरप्राइस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, महानगर टेलिफोन निगम, सीएट
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)