भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पिछले हफ्ते शुक्रवार को बढ़त बनाकर बंद हुआ. निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 171 अंक बढ़कर 17,185 पर बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 684 अंक बढ़कर 57,919 के स्तर पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी बैंक 681 अंक बढ़कर 39,305 अंक पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार ने गिरावट दर्ज की-
डॉव जोंस (Dow Jones Industrial Average) 403.89 अंक या 1.34 फीसदी गिरा
एस एंड पी 500 86.84 अंक या 2.37 फीसदी फिसला
Nasdaq कंपोजिट भी 327.76 अंक या 3.08 फीसदी लुढ़का
एशियाई बाजारों का हाल
भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे सिंगापुर एसजीएक्स निफ्टी में 0.76 फीसदी की गिरावट है.
ताइवान का शेयर बाजार 2.10 फीसदी गिरा
शंघाई इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज
जापान Nikkei 225 1.48 फीसदी लुढ़का
हेंस सेंग इंडेक्स 1.31 फीसदी फिसला
साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स भी 0.28 फीसदी गिरा
विदेशी बाजारों और एशियाई बाजारों में गिरावट भारत के शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व और वैश्विक स्तर पर अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीति को सख्त करने की चिंताओं के बीच विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में भारतीय इक्विटी बाजारों से लगभग 7,500 करोड़ रुपये निकाले हैं, जो वैश्विक आर्थिक विकास के लिए ठीक नहीं है. इसी के साथ, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) 2022 में अब तक 1.76 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.
ये स्टॉक्स खबरों में बने हैं
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्टूबर को होनी है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के इश्यू को बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ 7 अक्टूबर को 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 6.25 करोड़ के शेयर ऑफर के लिए 449.53 करोड़ बोलियां मिली थी.
आज ट्रेडिंग के दौरान इन शेयर्स पर नजर रख सकते हैं-
कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, इंडिगो जैसे शेयर्स पर दांव लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)