ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: हर तरफ गिरावट, लाल निशान से शुरू हो सकती है शेयर बाजार की चाल

Stock Market: अमेरिका के प्रमुख बाजारों और एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

Published
Share Market: हर तरफ गिरावट, लाल निशान से शुरू हो सकती है शेयर बाजार की चाल
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) एक दिन पहले के सत्र में काफी उतार चढ़ाव से गुजरा और फिर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 44 अंक यानी 0.07% की बढ़त के साथ 61,319 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 20 अंक यानी 0.11% बढ़कर 18,035.85 अंक पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनी कंट्रोल से बातचीत में एक्सपर्ट ने बताया कि, निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट लेवल 18,006 है, फिर 17,974 और 17,923 पर है. रेजिस्टेंस लेवल की बात करें तो पहला रेजिस्टेंस 18,108 पर है फिर 18,140 और 18,191 पर है.  

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अमेरिका के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिली है-

  • Dow Jones 1.26 फीसदी नीचे बंद हुआ

  • S&P 500 में  1.38 फीसदी गिरा

  • NASDAQ 1.78 फीसदी फिसला

एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज लाल निशान में कारोबार कर रहा है, इसमें सुबह 8 बजे 110 अंक या 0.61% की गिरावट दर्ज हुई है.

  • जापान का निक्केई 0.52 नीचे

  • हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.69 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 17 फरवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,570.62 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 1,577.27 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×