ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार का हाल, इन स्टॉक्स पर होगी नजर

Stocks To Watch Today: टाटा स्टील, रेलटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जी एंटरटेनमेंट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: ग्लोबल महंगाई प्रेशर और अमेरिकी बॉन्ड यिल्ड में बढ़ोतरी की वजह से बीते दिन 11 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.72% यानी 433 अंक फिसलकर 59,919 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty 50) 0.8% या 143 अंक कमजोर होकर 17,873 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते है यहां से 17,800 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल का काम कर सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

इंडोनेशिया को छोड़कर सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. जापान का निक्केई 225 और साउथ कोरिया का कोसपी 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय 0.3% यानी 53 अंक की तेजी के साथ 17,979.5 पर व्यापार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 12 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,790.77 और उसके नीचे 17,707.93 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,963.87 और 18,054.13 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

11 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में 1,637.46 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 445.76 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tata Steel: दूसरे क्वार्टर में टाटा स्टील के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 661% की वृद्धि दर्ज की गई. टाटा स्टील को सितंबर तिमाही में 11,918 करोड़ का फायदा हुआ. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी करीब 55% चढ़ते हुए 60,282 करोड़ पर पहुंच गया (YoY).

RailTel: सुरक्षा में सुधार के लिए रेलटेल सुरंग रेडियो कम्युनिकेशन प्रणाली लागू करेगा.

Indiabulls Housing Finance: सितंबर तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर आधार पर 11% घटते हुए ₹286 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹323 करोड़ रहा था. इसी समय कंपनी का रेवेन्यू भी 13.5% गिरते हुए 2,232 करोड़ पर पहुंच गया.

Zee Entertainment: बीते वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी को हुए 95 करोड़ की प्रॉफिट की तुलना में इस साल सितंबर क्वार्टर में जी एंटरटेनमेंट का नेट प्रॉफिट करीब 3 गुणा बढ़ते हुए 270 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

12 नवंबर को कोल इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडालको इंडस्ट्रीज, ONGC, अमर राजा बैटरीज, अपोलो हॉस्पिटलस इंटरप्राइजेज, अशोक लेयलंड , बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, भारत फॉर्ज, बर्गर किंग, फाॅर्स मोटर्स, गलेनमार्क फार्मा, मदरसन सुमि सिस्टमस, NALCO, NBCC, पारस डिफेन्स, Suzlon एनर्जी समेत 767 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे की घोषणा करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×