ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: संकेतों से जानें शेयर बाजार की दिशा, इन शेयरों पर रखें

इंडोनेशिया के अलावा सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी देखी जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: 16 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट दर्ज की गई. बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. हालांकि कारोबार के अंतिम कुछ घंटों में बाजार के ऊपरी लेवल पर मुनाफा वसूली हुई. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.65% यानी 396 अंक गिरकर 60,322 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.61% या 110 अंक की कमजोरी के साथ 18,000 के नीचे क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि अगले कुछ ट्रेडिंग सेशन के दौरान 17,800 से 17,850 का स्तर निफ्टी के लिए सपोर्ट की तरह काम करेगा. 17,800 के नीचे आने के बाद इंडेक्स 17,600 के लेवल तक फिसल सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

इंडोनेशिया के अलावा सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी देखी जा रही है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 0.54% और साउथ कोरिया का कोसपी करीब 0.8% नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट 0.19% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:58 बजे 0.35% यानी 62.5 अंक की उछाल के साथ 17,942.5 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 17 नवंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,927.77 और उसके नीचे 17,856.33 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,101.66 और 18,204.13 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

16 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 560.67 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 577.34 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Parag Milk Foods: इन्वेस्टकॉर्प इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 1 (पूर्व में आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 3) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 5.29% से घटाकर 3.29% किया.

Grindwell Norton: कंपनी ने बिजली खरीद के लिए क्लीनविन एनर्जी थ्री LLP में 15 लाख रुपये का निवेश किया.

Tourism Finance Corporation of India: कंपनी 22 नवंबर को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

17 नवंबर को NIIT, नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन, Mold-Tek पैकेजिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेउलैंड लैब्स, जिंदाल स्टैंनलेस, सोमनी सिरेमिक्स, गुजरात पिपावाव पोर्ट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×