Share Market Prediction Today: बीते दिन 24 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) करीब 0.5% की कमजोरी के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 323 प्वाइंट टूटकर 58,340 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 50 इंडेक्स 88 अंक गिरकर 17,415 पर आ गया.
मार्केट एनालिस्ट मानते है निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी नकारात्मक है. मार्केट जानकार मानते हैं निफ्टी नीचे अपने 20 डे एक्सपोनशियल मूविंग एवरेज यानी 17,200 के स्तर के करीब पहुंच सकता है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
सुबह हांगकांग, ताइवान, चीन और साउथ कोरिया में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. साउथ कोरिया का कोसपी 0.67% नीचे ट्रेड हो रहा है. वहीं, जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 0.73% की उछाल देखी जा रही है.
अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.23% और नैस्डैक कम्पोजिट 0.44% बढ़ा. जबकि डाउ जोन्स मामूली गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुआ.
सिंगापुर का SGX सुबह 7:24 बजे SGX निफ्टी 0.13% या 22.5 अंक की गिरावट के साथ 17,387.5 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 25 नवंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,312.54 और उसके नीचे 17,209.97 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,559.14 और 17,703.17 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
FII/DII डेटा-
24 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर मार्केट से ₹5,122.65 निकाला. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 3,809.62 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Reliance: रिलायंस की सब्सिडीरी कंपनी रिलायंस स्ट्रेटेजीक बिजनेस वेंचर्स ने UAE टी-20 लीग में एक फ्रेंचाइजी टीम का अधिग्रहण किया.
Grasim Industries: लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 2.02% घटाते हुए पहले के 11.85% से 9.83% किया.
Pidilite Industries: पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की सब्सिडीरी कंपनी मधुमला वेंचर्स कंस्ट्ररोबोट रोबोटिक्स में 19.51% हिस्सेदारी लेगी.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-
25 नवंबर को गोकलदास एक्सपोर्ट्स , HFCL, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज , मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट और यूनाइटेड स्पिरिट्स की एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)