ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market:टेलीग्राम-Whatsapp, SMS से कैसे हो रहा फर्जीवाड़ा, क्या करें निवेशक

SEBI ने 135 संस्थाओं को शेयर बाजार से बैन किया जिन्हों फर्जी जानकारी देकर निवेशकों को 126 करोड़ रुपये का चूना लगाया

छोटा
मध्यम
बड़ा

Whatsapp university पर सिर्फ फर्जी खबरें ही नहीं निवेश को लेकर भी फर्जी जानकारी दी जा रही है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 135 एंटीटीज इसमें कुछ संस्थाएं और लोग शामिल हैं जिन्हें शेयर बाजार (Share Market) से बैन कर दिया गया है यानी ये अब ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे, इन्होंने निवेशकों को SMS और सोशल मीडिया के जरिए फेक जानकारी देकर 126 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा 226 एंटीटीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. स्टॉक मार्केट में हुई ये एक बड़ी घटना है.

निवेशकों के लिए क्या सलाह है, कैसे ये फर्जीवाड़ा हुआ जिसके झांसे में कई निवेशक आएं और उनका पैसा डूब गया और अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स भी वीडियो में बताएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में बड़ी संख्या में निवेशकों ने पैसा लगाना शुरू किया, बस फर्जीवाड़ा करने वालों ने इसी का फायदा उठाया है. इनका काम ये है कि पहले ये लोग कुछ सिलेक्टेड स्टॉक्स को बल्क में खरीद लेते हैं फिर आपसे एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए उन्हीं स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह देते हैं, इससे स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है और कीमत बढ़ने के बाद ये लोग प्रॉफिट बुक कर, स्टॉक बेच देते हैं और निकल जाते हैं. इसमें कई बार तो आपको भी नहीं पता चल पाता कि आपके साथ कोई धोखा हुआ है, क्योंकि ये तो शेयर मार्केट है इसमें कभी फायदा तो तभी नुकसान होता ही रहता है.

सेबी के मुताबिक, इन पांच स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह दी गई थी

  • मौर्या उद्योग लिमिटेड

  • 7NR रिटेल लिमिटेड

  • दार्जिलिंग रोपवे कंपनी

  • GBL इंडस्ट्रीज लिमिटेड

  • विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड

वहीं इन हेडर के नाम से स्टॉक की सलाह दी गई थी:

BT ZROHDA, BZ MGAINS, BT ICISEC और BH MGAINS

ये सारा खेल 2018 से 2020 तक चला. एसएमएस के अलावा टेलीग्राम, whatsapp, इंस्टा और यूट्यूब के जरिए भी स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी जाती है.

  • SEBI के मुताबिक, पहले ही इन शेयरों को बड़ी संख्या में यानी बल्क में खरीद लिया जाता था. फिर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गैंग में बंट जाते हैं. पहली गैंग कुछ शेयरों को खरीदती है, या तो फर्जी ट्रेडिंग करती है ताकी शेयर की कीमत बढ़ जाए.

  • इसके बाद आती दूसरी गैंग की बारी जो निवेशकों को बल्क में मैसेज भेजते थे या Whatsapp/Telegram के जरिए इन शेयरों में खरीदारी की सलाह देते थे. वो बताते थे कि देखो इन शेयरों की कीमत बढ़ रही है आगे और मुनाफा है.

  • अब जैसे ही शेयरों के दाम बढ़ जाते थे तीसरी गैंग बल्क में खरीदे हुए शेयर्स को बेच कर पैसा कमा लेती थी. मौर्या के शेयर की कीमत एसएमएस भेजने से पहले 255 थी जो बाद में बढ़कर 412 हो गई थी. ऐसे फर्जीवाड़े के लिए टेलिग्राम तो और भी खतरनाक है, इसमें आप चैट्स को एडिट भी कर सकते हैं. जब निवेशक पलट कर पूछ दे कि आपने जिस शेयर में पैसा लगाने को कहा था वो डूब गया तो फर्जीवाड़ा करने वाले टेलिग्राम की चैट को एडिट कर कहते हैं कि आपसे ही समझने में भूल हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निवेशक क्या करें?

अब इन सबके बीच निवेशक क्या करें? निवेशक के लिए सुझाव है कि जब तक वे शेयर बाजार के बेसिक्स नहीं समझते हैं तब तक उन्हें बाजार से दूर रहना चाहिए. और फिर भी निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एक्सपर्ट से बात करें जो सेबी द्वारा रजिस्टर्ड है.

एमएसएस, कॉल, whatsapp/Telegram पर स्टॉक खरीदने की सलाह देने वालों से दूर रहे, आप उनके संपर्क में आते हैं तो उनसे पूछे कि उनका सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है? सेबी से शिकायत के लिए आप स्क्रीन पर दिए गए ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं या तो दिए गए नंबर पर कॉल करें.

ऐसे फर्जीवाड़े में वैसे तो कोई भी फंस जाता है लेकिन अधिकतर शेयर बाजार में आए नए निवेशक ही इसका शिकार बनते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कहां से शुरुआत करें ये आपको बताते हैं.

सबसे पहले तय करें कि आप कितना निवेश करना चाहते हैं और कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. फिर आपको यह तय करना होगा कि आप निवेश क्यों करना चाहते हैं यानी की आपका उद्देश्य क्या है. जैसे, पढ़ाई, शादी या घर खरीदने के लिए निवेश करना. इसी अनुसार आप आगे बढ़ते हैं और तभी आप फैसला ले पाएंगे कि आपको किस शेयर में निवेश करना है.

शेयर मार्केट में शुरुआत धीमी रखें. सबसे पहले ऐसे शेयर में निवेश करें जो सुरक्षित हैं. यानी उन बड़ी कंपनियों के शेयर्स खरीदें जो दशकों पुरानी है, प्रॉफिट में रहती है और आगे भी रहेगी. जैसे टाटा, रिलायंस या अडानी समूह की कंपनियां. ऐसी कंपनियों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें, इससे आप नुकसान में नहीं रहेंगे. जब इसमें निवेश कर लें तो शेयर्स को स्टडी करना सीखे, कंपनी की बैलेंस शीट पढ़ना सीखे. कंपनी के फंडामेंटल्स की समझ जरूरी है, कंपनी का लोन चुकाने के बाद कितना प्रॉफिट है..ये सब जानकारी पब्लकिली या तो कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाती है.

इसके बाद फिर आप अपनी स्टडी कर किसी एक शेयर को उठाएं और उसे महीने भर फॉलो करें, ऐसे हर महीने एक-एक या दो-दो शेयर्स की स्टडी करें. धीरे धीरे आप शेयर बाजार में आसानी से निवेश कर पाएंगे.

अगर आपके पास इन सब के लिए समय नहीं है या समझ नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें, एक्सपर्ट को बताएं कि आप कितना खर्च करना चाहते हैं और कितने समय के लिए. आपका निवेश का उद्देश्य क्या है और आप निवेश से कितने रिटर्न की अपेक्षा रखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×