ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी के संकेत, जानें विदेशी बाजारों का हाल

SGX Nifty हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के लिए अच्छा संकेत है. सुबह यह 50 अंक या 0.26% चढ़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Updates: एक दिन पहले बकरीद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा, उससे पहले एनएसई निफ्टी (Nifty) और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) दोनों ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. अब एख दिन के गैप के बाद खुल रहे भारतीय शेयर बाजार में खरीदार तेजी की उम्मीद कर रहे होंगे जबकि बिकवाल थोड़ा रुकना चाहेंगे. वहीं, शेयर बाजार विशेषज्ञों की मानें तो, दलाल स्ट्रीट पर अभी भी कुछ सकारात्मक संकेत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज यहां के प्रमुख बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के लिए अच्छा संकेत है. सुबह यह 50 अंक या 0.26% चढ़ा.

  • जापान के निक्केई में 0.61% गिरा.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.35% चढ़ा.

  • ताइवान के शेयर बाजार ने 0.62% की गिरावट दर्ज की.

  • हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग 0.66% की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

अमेरिका के प्रमुख बाजारों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली:

  • Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 0.80% चढ़ा.

  • S&P 500 में 0.45% की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

  • NASDAQ कंपोजिट 0.42 अंक गिरा.

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 29 जून को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 12,350 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,021.01 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×