Stock Market News Updates: भारतीय बाजार में जुलाई महीने की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और आज का कारोबारी सत्र भी इसी तर्ज पर रहने की उम्मीद है, हालांकि, पहली तिमाही के नतीजों से पहले कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से, सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 ने 4 जुलाई को फिर रिकॉर्ड स्तर को छुआ.
एक दिन पहले सेंसेक्स 274 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 65,479 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) 66 अंक या 0.34% बढ़कर 19,389 पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज यहां के प्रमुख बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है-
GIFT Nifty आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के लिए अच्छा संकेत है. सुबह यह 14.5 अंक या 0.07% चढ़ा.
जापान के निक्केई में 0.34% गिरा.
साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.28% गिरा.
हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग 1.14% की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार एक दिन पहले बंद थे. यूरोपीय बाजार की बात करें तो यह थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. पैन-यूरोपीय स्टॉक्स 0.1 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. स्वास्थ्य देखभाल और तकनीकी शेयरों में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि बैंकिंग शेयरों में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई.
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 4 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,134 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 785 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं.
स्टॉक्स जो सुर्खियों में हैं
लाइवमिंट के अनुसार इन स्टॉक्स पर नजरें बनाई जा सकती हैं.
सेल, इंडियन ऑयल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डाबर, स्पाइस जेट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)