ADVERTISEMENTREMOVE AD

ITR अब तक दाखिल नहीं किया? ये वेबसाइट और ऐप कर सकते हैं आपकी मदद

कुछ वेबसाइट या ऐप की मदद से ITR का काम बिना ज्‍यादा वक्‍त लगाए आसानी से निपटाया जा सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्तीय वर्ष 2015-16 या असेसमेंट ईयर 2016-17 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. यह तारीख अब बेहद नजदीक आ चुकी है. ऐसे में यह जरूरी है कि अगर आपने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो यह काम बिना वक्‍त गंवाए कर डालें.

निश्चित तौर पर इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करना ज्‍यादातर लोगों को एक झंझट वाला काम लगता है, लेकिन इसे करना भी बेहद जरूरी है. आयकर विभाग वक्‍त-वक्‍त पर ऐसे फॉर्म लेकर आता है, जिसे ऑनलाइन भरने में सुविधा हो, पर हालत यह है कि ज्‍यादातर लोगों को उसके कॉलम भरने में दिक्‍कत होती है.

ऐसे में आप कुछ वेबसाइट और ऐप की मदद यह काम बिना ज्‍यादा वक्‍त लगाए आसानी से निपटा सकते हैं.

वेबसाइटों पर कई तरह की सुविधा

वैसे तो आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर रिटर्न दाखिल करना ज्‍यादा बेहतर है. पर ज्‍यादा परेशानी होने की सूरत में आप कुछ दूसरी वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं.

आगे आपको कुछ वैसी वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी गई है, जहां कुछ दस्‍तावेज अपलोड कर जरूरी निर्देश का पालन करने पर यह काम कुछ मिनटों में पूरा हो जाता है.



कुछ वेबसाइट या ऐप की मदद से ITR का काम बिना ज्‍यादा वक्‍त लगाए आसानी से निपटाया जा सकता है.
आखिरी तारीख तक इंतजार करने में कोई समझदारी नहीं है (फोटो: ट्विटर/ द क्विंट)

कुछ वेबसाइटों पर आईटीआर दाखिल करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. लेकिन कुछ साइटों पर इसके लिए साफ तौर पर अलग-अलग चार्ज का जिक्र किया गया है. आप अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक उनका चुनाव कर सकते हैं:

  • cleartax.com
  • taxsmile.com
  • myitreturn.com
  • taxspanner.com

ये ऐप भी हो सकते हैं कारगर

कुछ मोबाइल ऐप भी आईटीआर दाखिल करने में सहायक हो सकते हैं. इन्‍हें अपने मोबाइल में डाउनलोड कर जरूरी निर्देश का पालन करते हुए आप यह काम कर सकते हैं.

  • Clear Tax
  • Income tax return filing app

इन वेबसाइटों का दावा है कि रिटर्न फाइल करने में पूरी सावधानी बरती जाती है और हर किसी के दस्‍तावेजों को पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है. इस काम में अनुभवी एक्‍सपर्ट्स लगाए जाते हैं.

द क्‍व‍िंट अपनी ओर से इन वेबसाइटों या मोबाइल ऐप्‍स के हर तरह के दावों की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×