ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को शेयर बाजार का कैसा रहेगा हाल ,ये चीजें जानना फायदेमंद

भारतीय बाजारों में FII द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर पैसे डाले जा रहे हैंं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए थे. मजबूती के बाद NSE और BSE के इंडेक्स फिर अपने सर्वोच्च स्तर पर भी पहुंच गए. निफ्टी हफ्ते के पहले दिन के व्यापार में उछाल के बाद 13,600 के करीब पहुंच गया था जबकि सेंसेक्स भी 46,250 के ऊपर बंद होने में सफल रहा. मार्केट बंद होते समय निफ्टी 44 अंक चढ़ा जबकि सेंसेक्स में तेजी 154 पॉइंट्स की रही.

बाजार में FII द्वारा जबरदस्त निवेश और वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरों से अच्छा मोमेंटम दिख रहा हैंं. पॉजिटिव संकेतों से यह फिर अपने उच्चतम स्तर की तरफ बढ़ सकता हैं, लेकिन इस स्तर पर बड़ी बिकवाली की संभावना भी बढ़ी हुई हैं. इस समय पिछले दिनों की तरह ही सेक्टर एवं स्टॉक्स आधारित व्यापार एक बेहतर विकल्प हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओवरवैल्यूड स्टॉक्स में इन्वेस्टर्स को आंशिक प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजार में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह ज्यादातर बाजारों में नेगेटिव ट्रेंड हैं. ताइवान के बाजारों में उछाल देखी जा सकती हैं, जबकि हांग-कांग, दक्षिण कोरिया, ताईवान में बाजार नेगेटिव दिशा में है. आखिरी व्यापार के समय इंडोनेशिया और चीन में बाजार हरे निशान में रहे थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 0.62% यानी करीब 184 पॉइंट्स नीचे था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव +0.50% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 12,440.04 पर पहुंच गया हैं

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.23% की कमी के बाद 13,560.00 पर व्यापार कर रहा था.

इन पर भी रहेगी नजर-

सोमवार को बल्क डील में बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स ने बर्गर किंग के 24 लाख 31 हजार शेयरों को 112.79 रुपये की दर पर खरीदा. अन्य डील में अडानी लॉजिस्टिक्स ने स्नोमैन लॉजिस्टिक्स के करीब 12 लाख शेयरों को 62.21 प्रति शेयर की दर पर बेचा.

भारतीय बाजारों में FII द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर पैसे डाले जा रहे हैं. सोमवार 14 दिसंबर के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 2264 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 1721 करोड़ के शेयर बेचे गए.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर मंगलवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 13,487.97 और फिर 13,417.73 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और करेक्शन देख सकता हैं. इसी तरह 13,612.97 और 13,667.73 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती हैंं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

कोटक महिंद्रा बैंक- RBI ने कंपनी के MD & CEO उदय कोटक समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के फिर से अपॉइंटमेंट को स्वीकृति दी.

टाटा स्टील- टाटा स्टील मिनरल्स कनाडा (TSMC) में 4.32% अतिरिक्त इक्विटी खरीदने के बाद कंपनी ने TSMC में अपने इनडायरेक्ट शेयरहोल्डिंग को 82% कर लिया.

TCS- कंज्यूमर के एक्सपीरियंस तथा बिजनेस एनालिटिक्स को बढ़ाने के लिए कंपनी ने स्टार अलायंस के साथ अपने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का विस्तार किया.

CAMS- कंपनी ने CAMS पेमेंट सर्विसेज के नाम से एक पूरी तरह स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को इनकॉर्पोरेट किया.

वॉलेटिलिटी इंडेक्स (VIX) में सोमवार को करीब 3.25% की उछाल देखने को मिली थी. इस बदलाव के बाद इंडेक्स 19.40 पर आ गया हैं, जो कि बाजार के लिए अनुकूल वॉलिटेलिटी स्तर 20-18 के रेंज के अंदर हैंं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/अनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में कुछ कंपनियां इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करेंगी. इन कंपनियों में सिप्ला, ग्लैंड फार्मा, केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स, वोल्टास, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, आईशर मोटर्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, टाइटन कंपनी, HDFC बैंक, KNR कंस्ट्रक्शन्स प्रमुख हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×