ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 फरवरी:क्या फिर नई उंचाई पर पहुंचेगा शेयर बाजार?इन शेयरों पर नजर

एशिया के सारे बाजार सुबह हरे निशान में है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दिन 15 फरवरी को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स फिर अपने नए शिखर पर पहुंच गए. BSE सेंसेक्स पहली बार 52,000 जबकि निफ्टी 15,300 के स्तरों के ऊपर बंद हुआ. सर्वाधिक मजबूती बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज क्षेत्र के स्टॉक्स में रही थी.

बाजार में बड़ा विदेशी निवेश जारी है. फरवरी में अब तक मार्केट में 21000 करोड़ रुपये से ज्यादा डाले जा चुके हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के सारे बाजार सुबह हरे निशान में है. जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ताइवान के बाजारों में तेजी हैं. चीन और इंडोनेशिया के बाजार आखिरी ट्रेड में उछाल के साथ बंद हुए थे.

US में आखिरी व्यापार के दिन S&P 500 इंडेक्स 0.47% चढ़ा. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 0.09% ऊपर बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.07% की उछाल के साथ 15,351.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

15 फरवरी को बल्क डील में मोतीलाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ₹540 की दर पर सफारी इंडस्ट्रीज के कुल 8 लाख शेयर खरीदे. दूसरे डील में सुंदरम म्यूचुअल फंड ने भी कंपनी के 3 लाख शेयरों की ₹540 की दर पर ही खरीद की.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 15 फरवरी को बाजार में 1234 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 1048 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 16 फरवरी को 15,258.67 और 15,202.63. सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,355.47 और 15,396.23, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

न्यूज एजेंसी रिउटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक में से दो प्राइवेटाइज किए जा सकते हैं. इन बैंकों के शेयरों पर इसका प्रभाव दिख सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

सिडबी- SIDBI का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर 9% बढ़ते हुए 630 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 3% तेजी से 840 करोड़ पर आ गया है.

टाइटन कंपनी- कंपनी के सब्सिडियरी कैरेटलेन ने 150000 US डॉलर में स्टूडियो'सी का अधिग्रहण किया.

SIS- बोर्ड ने 550 रूपये प्रति शेयर की दर से 99.99 करोड़ के शेयर बायबैक को स्वीकृति दी.

पॉली मेडिक्योर- कंपनी ने अपना क्वालीफाईड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट ऑफर 15 फरवरी को खोला. QIP के लिए 550.79 का फ्लोर प्राइस तय किया गया है.

आएंगे तिमाही नतीजे-

नेस्ले, वरुण बेवरेजेस, R सिस्टम्स इंटरनेशनल, एडवेंट कंप्यूटर सर्विसेज और GM पॉलिप्लास्ट, इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे 16 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×