ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार कैसे करेगा हफ्ते की शुरुआत? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह गिरावट है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते मामूली तौर पर कमजोर हुआ था. हफ्ते के 4 सेशन में निफ्टी इंडेक्स कुल 0.98% टूटा. वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स में गिरावट 0.96% की रही थी. निवेशक कोविड चिंताओं की तुलना में अच्छे तिमाही नतीजों और अर्थव्यवस्था के रिकवरी पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार फ्लैट बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 48,700 जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 14,700 के करीब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीते दिनों की तरह ही तिमाही नतीजों, विदेशी बाजारों से संकेत, कोविड की स्थिति और विदेशी निवेशकों की खरीदारी का बाजार पर असर होगा. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह गिरावट हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, चीन और ताइवान के बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. हांगकांग में मार्केट मजबूत होकर व्यापार में है.

बीते दिन व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 1.5% जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 1.0% मजबूत हुआ था.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:00 बजे 0.54% की उछाल के साथ 14,789.0 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 17 मई को 14,596.57 और 14,515.33 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,754.37 और 14,830.9 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 14 मई को बाजार में 2607 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 613 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

14 मई को बल्क डील में एलारा इंडिया ओपोर्टनिटीज फंड ने रॉसल्ल इंडिया के 5 लाख 15 हजार शेयरों को रुपये की दर पर बेचा. एक अन्य डील में LT फाइनेंस लिमिटेड ने बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के करीब 1 करोड़ 16 लाख शेयरों की 1.29 रुपये के दर पर बिक्री की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों पर होगी नजर-

लार्सन एंड टूबरो: मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बीते वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में (YoY) करीब 25% चढ़ते हुए 3281 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 8.7% मजबूत होकर 48,087 करोड़ पर आ गया है.

सिप्ला: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में दिसंबर तिमाही के 748 करोड़ से घटकर 413 करोड़ रहा. रेवेन्यू भी 11% नीचे रहते हुए 4,606 करोड़ पर आ गया है.

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज: मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में (QoQ) 17% बढ़ते हुए करीब 380 करोड़ रहा. रेवेन्यू 16% की उछाल के बाद 1753 करोड़ पर आ गया है.

हीरो मोटोकॉर्प: कंपनी गुरुग्राम, धारूहेड़ा और हरिद्वार प्लांट से उत्पादन फिर शुरू करेगी. 22 अप्रैल से 16 मई तक कोविड के चलते इन प्लांट से प्रोडक्शन को रोक दिया गया था.

अडानी ग्रीन एनर्जी: रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी SB एनर्जी को खरीदने की बातचीत के अंतिम चरणों में है. सॉफ्टबैंक समर्थित SB एनर्जी का वैल्यूएशन 650 मिलियन डॉलर के करीब हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

सोमवार को भारती एयरटेल, फेडरल बैंक, कोलगेट पल्मोलीवे, ग्लैंड फार्मा, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, ओरिएंट सीमेंट, 3i इन्फोटेक, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, शक्ति पंप्स, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. नतीजों का इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×