ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के आखिरी दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

सिंगापुर के अलावा बाकी सारे एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने कारोबार के शुरूआती घंटो में मजबूत शुरुआत करते हुए नया शिखर बनाया था. सेंसेक्स ने पहली बार 56,000 और निफ्टी ने 15,700 का आकड़ा पार कर लिया था. हालांकि उसके बाद बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई बिकवाली से बाजार गिरा था. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.3% की कमजोरी रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बुधवार को BSE सेंसेक्स करीब 160 अंक टूटकर 55,630 के पास रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 45 अंक की गिरावट के बाद 16,568.85 पर बंद हुआ था.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सिंगापुर के अलावा बाकी सारे एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी है. साउथ कोरिया, हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया और जापान के बाजार में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.

US का S&P 500 इंडेक्स 0.13% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.19% गिरा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 8:00 बजे 0.16% की उछाल के साथ 16,365.5 पर ट्रेड कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के pivot charts के अनुसार निफ्टी के लिए 20 अगस्त को 16,502.47 और 16,436.13 सपोर्ट लेवल हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 16,668.47 और 16,768.13 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

बुधवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹729.49 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गयी. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भी बाजार में शुद्ध रूप से करीब ₹595.32 करोड़ के स्टॉक्स बेचे.

बल्क डील:

Clean Science & Technology: प्लटस वेल्थ मैनेजमेंट LLP ने कंपनी के 5.75 लाख इक्विटी शेयरों को ₹1,518.42 प्रति शेयर के दर पर खरीदा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

जोमैटो इंडिया (Zomato India): कंपनी ने ग्रोफर्स इंडिया (Grofers India) में 518.21 करोड़ रुपये में 9.16% हिस्सा खरीदा. जोमैटो ने Hands-on Trades में भी 8.94% हिस्सेदारी ली.

Tata Elxsi: कंपनी ने DStv medal sales के साथ करार किया है.

Kennametal India: कंपनी को जून तिमाही में करीब ₹21.6 करोड़ का कंसोलिडेटेड फायदा हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही कंपनी को ₹9.5 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू (YoY) लगभग ₹95 करोड़ से बढ़ते हुए ₹212 करोड़ रहा.

20 अगस्त को कार ट्रेड इंडिया (Car Trade India) के इक्विटी शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे.

एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग:

20 अगस्त को माइंडट्री (Mindtree) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×