भारतीय शेयर बाजार आखिरी कारोबारी दिन 20 अप्रैल को लाल निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ट्रेड में करीब 0.5% टूटे. इससे पहले सोमवार को भी बाजार 1.8% कमजोर हुआ था. कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता देखी गई थी. लगातार गिरावट से सेंसेक्स अब 47,750 जबकि निफ्टी 14,300 के नीचे आ गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी से मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश अच्छा विकल्प हो सकता है. चौथे तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?
एशिया के सारे बाजार सुबह हरे निशान में हैं. जापान, थाईलैंड, हांगकांग, चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी है.
आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.93% चढ़े.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.63% तेजी के साथ 14,387.00 पर व्यापार कर रहा है.
बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 20 अप्रैल को बाजार में 1082 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 1323 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 22 अप्रैल को 14,160.13 और 14,023.87 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,479.83 और 14,663.27 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
20 अप्रैल को बल्क डील में जितेश देवेंद्र ने सोलारा एक्टिव फार्मा के 2 लाख 30 हजार शेयरों की बिक्री 1462.30 रुपये प्रति शेयर के दर पर की.
इन स्टॉक्स पर होगी नजर-
हीरो मोटोकॉर्प: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तात्कालिक तौर पर सभी प्लांट्स से मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी गई है. 22 अप्रैल से 1 मई के बीच सारे प्लांट 4 दिन के लिए बंद रहेंगे.
नेस्ले: कंपनी का प्रॉफिट पिछली वर्ष इसी तिमाही की तुलना में (YoY) 14.6% बढ़कर 602 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू इसी तरह बढ़कर 3325 करोड़ से 3610 करोड़ पर रहा.
स्वराज इंजन्स: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में दोगुणा होकर करीब 32.6 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू भी 175 करोड़ से 305 करोड़ पर आ गया है.
SBI: IRDAI ने बैंक के सब्सिडियरी SBI जनरल इंश्योरेंस पर नियमों के उलंघन के लिए 25 लाख का जुर्माना लगाया.
वोल्टास: LIC ने 19 अप्रैल को कंपनी में 0.02% हिस्सेदारी खरीद के साथ अपने स्टेक को 5.01% किया.
KEC इंटरनेशनल: कंपनी को कुल 1245 करोड़ के नए आर्डर मिले.
तिमाही नतीजों का ऐलान:
साइयंट, इंडस टावर्स, टाटा एलक्सी, फिनेटेक्स केमिकल, हिंदुस्तान बायो साइंसेज और इंड बैंक हाउसिंग अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)