ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद?विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

19 मार्च को बल्क डील में वैनगार्ड ग्रुप ने एफल इंडिया, साइयंट, एरिस लाइफसाइंसेज समेत कुल 26 शेयरों की खरीद की. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन बीते हफ्ते उत्साहजनक नहीं रहा था. शुक्रवार को 1.3% की बड़ी उछाल से हरे निशान में बंद होने से पहले चारों सेशन में बाजार टूटा. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और US में बॉन्ड यील्ड के चढ़ने से निवेशकों में चिंता देखी गई थी. BSE सेंसेक्स इंडेक्स अब 50,000 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,000 के करीब आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार पर FII निवेश, विदेशी बाजारों से संकेतों, कोरोना और बांड यिल्ड से जुड़ी खबरों का असर रहेगा. बाजार में निवेशकों को काफी सावधानी से व्यापार करना चाहिए.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह लाल निशान में हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, हांगकांग के बाजारों में गिरावट देखी जा रही हैं, जबकि थाईलैंड के मार्केट में तेजी है.

आखिरी ट्रेड में US का S&P 500 इंडेक्स 0.06% टूटा. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स भी 0.71% कमजोर हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:15 बजे 0.31% की कमजोरी के साथ 14,701.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का रखें ध्यान

19 मार्च को बल्क डील में वैनगार्ड ग्रुप ने एफल इंडिया, साइयंट, एरिस लाइफसाइंसेज समेत कुल 26 शेयरों की खरीद की. वहीं, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज ने टाटा केमिकल्स, सोनाटा सॉफ्टवेयर, IIFL फाइनेंस, इत्यादि के शेयरों को बेचा.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 19 मार्च को बाजार में 1418 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 559 करोड़ के स्टॉक खरीदे. 1 मार्च से 19 मार्च के बीच FII ने इक्विटी मार्केट में 14,202 करोड़ डाले.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 22 मार्च को 14,466.67 और 14,189.33 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,904.77 और 15,065.53 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को और उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

भारती एयरटेल- भारती एयरटेल संध्या हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बालार्घ प्राइवेट लिमिटेड के 17,43,560 शेयरों (7.48% हिस्सेदारी) की खरीद के लिए एग्रीमेंट में आया.

अडानी ग्रीन- टोरंटो की स्काईपावर ग्लोबल के एक SPV (स्पेशल पर्पस व्हीकल) के अधिग्रहण के लिए कंपनी ने शेयर परचेज एग्रीमेंट किया.

JSW एनर्जी- कंपनी की सब्सिडियरी JSW फ्यूचर एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 450 मेगावाट के विंड कैपेसिटी के लिए ऑर्डर मिला.

इंफीबीम एवेन्यूज- ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन की मदद से प्रमोटर कंपनी O3 डेवलपर्स ने कंपनी में 0.39% हिस्सेदारी बेची.

पावर ग्रिड- कंपनी ज्वाइंट वेंचर जेपी पावर ग्रिड लिमिटेड में जय प्रकाश पावर वेंचर्स से 74% हिस्सेदारी 351.64 करोड़ में खरीदने को शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इस खरीद के बाद कंपनी पूरी तरह से पावर ग्रिड की सब्सिडियरी बन जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, सिटी यूनियन बैंक, माइंडट्री, स्टार सीमेंट, बलरामपुर चीनी मिल्स जैसे जाने माने नाम हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×