ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 अप्रैल को कैसा रहेगा शेयर बाजार? विदेशी मार्केट का भी जानें हाल

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह तेजी दिख रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला बीते हफ्ते भी जारी रहा. कोरोना के डर से हफ्ते के कुल 4 में से 3 सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में रहे थे. आखिरी कारोबारी दिन 23 अप्रैल को मार्केट गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.5% टूटे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कमजोरी से सेंसेक्स फिर 48,000 जबकि निफ्टी 14,350 के नीचे आ गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निवेशकों को सावधानी से व्यापार करना चाहिए. चौथे तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह तेजी दिख रही है. जापान, थाईलैंड, चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में उछाल है, जबकि जबकि हांगकांग में मार्केट लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 1.1% जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.7% कमजोर हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.10% की उछाल के साथ 14,354.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 23 अप्रैल को बाजार में 1360 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 1695 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 26 अप्रैल को 14,256 और 14,170.7 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,443.9 और 14,546.5 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

23 अप्रैल को बल्क डील में एलिप्सिस पार्टनर्स ने मैक्स इंडिया के 23 लाख शेयरों की बिक्री 64.5 रुपये प्रति शेयर के दर पर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

ICICI बैंक: कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) 260.5% बढ़कर 4402 करोड़ पर पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इसी तरह 16.8% बढ़कर 8927 करोड़ से 10431 करोड़ पर रहा.

HCL टेक: कंपनी का टैक्स के बाद का प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले क्वार्टर की तुलना में 72% गिरकर 1111 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 19,302 करोड़ से 19,641 करोड़ पर आ गया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज: कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) 6% बढ़कर 1774 करोड़ पर रहा. इसके विपरीत नेट प्रॉफिट 8% गिरकर 218 करोड़ पर पहुंच गया है.

हैथवे कैबल: कंपनी के प्रमोटर्स जिओ इंटरनेट, जियो इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स, जिओ केबल एंड ब्रॉडबैंड होल्डिंग्स कंपनी की कुल 11.61% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचेंगे. OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए सोमवार को खुलेगा. रिटेल निवेशक मंगलवार को इन शेयरों में रुचि दिखा सकते हैं.

शेलबी: कंपनी के प्रमोटर शाह फैमिली ट्रस्ट कंपनी में कुल 5.38% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेचेंगे. OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए सोमवार को खुलेगा. रिटेल निवेशक मंगलवार को इन शेयरों में रुचि दिखा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

टेक महिंद्रा, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, SBI कार्ड्स, कैस्ट्रॉल इंडिया, डेल्टा कॉर्प, अलोक इंडस्ट्रीज, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×