ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 अप्रैल: क्या तीसरे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार, इन स्टॉक्स पर होगी नजर

बजाज फिनसर्व, बायोकॉन, टाटा कम्युनिकेशन, अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दिन 27 अप्रैल को शेयर बाजार में उछाल देखी गई थी. अच्छी खरीदारी के दम पर BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 1.15% मजबूत हुए थे. इससे पहले सोमवार को भी मार्केट 1% चढ़ा था. मेटल शेयरों का अच्छा प्रदर्शन जारी है. सेंसेक्स तेजी से 49,000 जबकि निफ्टी 14,650 के करीब पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दो दिनों की अच्छी तेजी से बुल्स की बाजार में वापसी के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निवेशकों को सावधान रहना चाहिए. विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत और खुदरा निवेशक खरीदारी कर रहे हैं.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है. जापान, ताइवान के बाजारों में उछाल है. वहीं, चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया में मार्केट लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US में S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स फ्लैट बंद हुए.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.19% की गिरावट के बाद 14,632.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 27 अप्रैल को बाजार में 1454 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 1463 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
  • मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 28 अप्रैल को 14,536.03 और 14,419.07 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,718.73 और 14,784.47 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
  • 27 अप्रैल को बल्क डील में सिंगापुर गवर्नमेंट के सॉवरेन वेल्थ फंड ने हैथवे केबल के 1 करोड़ 60 लाख शेयरों की खरीद 22.22 रुपये प्रति शेयर के दर पर की. एक अन्य डील में ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड ने J&K बैंक के 70 लाख शेयर 23.7 रुपये की दर पर बेचे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

ब्रिटानिया: कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) घटकर 372 करोड़ से 360 करोड़ पर पहुंच गया. इसके विपरीत, रेवेन्यू बढ़ते हुए 2867 करोड़ से 3130 करोड़ पर आ गया.

TVS मोटर्स: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले साल के इसी क्वार्टर की तुलना में करीब 4 गुणा होते हुए 289 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू भी 3481 करोड़ से बढ़कर 5321 करोड़ पर आ गया है.

बजाज फाइनेंस: नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ईयर ऑन ईयर (YoY) बिना बड़े बदलाव के 4659 करोड़ रहा. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 948 करोड़ से 1347 करोड़ पर पहुंच गया है.

ऐक्सिस बैंक: बैंक ने पिछले वर्ष की चौथे तिमाही के 1388 करोड़ के घाटे की तुलना में 2677 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6808 करोड़ से बढ़कर 7555 करोड़ पर रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

बजाज फिनसर्व, बायोकॉन, बॉम्बे डाइंग, GHCL, हैथवे केबल, टाटा कम्युनिकेशन और UTI एसेट मैनेजमेंट, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×