शेयर बाजार (Share Market) के लिए बीता हफ्ता मोटे तौर पर अच्छा रहा था. बुधवार के अलावा हर दिन मार्केट हरे निशान में बंद हुआ. मंगलवार की तेजी से BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्सों ने अपना नया शिखर भी बनाया था. घटते कोविड मामलों ने बाजार की उछाल में मदद की थी. शुक्रवार की तेजी से BSE सेंसेक्स 53,000 जबकि NSE निफ्टी 15,800 के पास बंद हुआ.
बाजार में मजबूत बुलिश सेंटीमेंट के बावजूद इतने ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का खतरा बना हुआ है. कोविड और वैक्सीनेशन की स्थिति, FII निवेश, तिमाही नतीजे, विदेशी बाजारों से संकेतों का बाजार पर असर दिखेगा.
विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?
एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह फ्लैट रहकर व्यापार में हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ताइवान के बाजारों में बड़ा बदलाव नहीं है जबकि थाईलैंड के मार्केट में तेजी है.
आखिरी कारोबार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.33% जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.7% चढ़ा.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:30 बजे 0.20% की उछाल के साथ 15,902.00 पर व्यापार कर रहा है.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 28 जून को 15,798.13 और 15,735.97 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,896.63 और 15,932.97 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 25 जून को बाजार में 678 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1832 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और डोडला डेयरी IPO की लिस्टिंग सोमवार को होगी. डोडला डेयरी IPO 45.6 गुणा जबकि KIMS IPO 3.9 गुणा सब्सक्राइब किया गया था.
शुक्रवार को बल्क डील में एलारा इंडिया ऑपरचुनिटीज ने रॉसल्ल इंडिया के 3 लाख 41 हजार शेयर ₹145.2 की दर पर बेचे. एक अन्य डील में सिटरस ग्लोबल आरबिटराज फंड ने धनवर्षा फिनवेस्ट के 1 लाख 40 हजार शेयर ₹799.99 की दर पर खरीदे.
इन शेयरों पर होगी नजर-
JSW एनर्जी: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) 2% गिरते हुए ₹1569 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 14% चढ़कर ₹106 करोड़ हो गया.
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज: बीते तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू QoQ आधार पर 17% चढ़कर 1249 करोड़ हो गया. नेट प्रॉफिट 259 करोड़ की तुलना में 298 करोड़ रहा.
थाइरोकेयर टेक्नोलॉजीज: प्रोमोटर 66.14% हिस्सेदारी या 3 करोड़ 49 लाख शेयर डॉकॉन टेक्नोलॉजीज को ₹4546 करोड़ में बेचेंगे.
बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी: शेयरों के इशू के रास्ते कंपनी ने 99.99 करोड़ तक जुटाए जाने को स्वीकृति दी.
तिमाही नतीजों का ऐलान:
सोमवार को NALCO, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, इरोस इंटरनेशनल मीडिया, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन, GIC हाउसिंग फाइनेंस, IFCI, KPI ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर, V2 रिटेल, वेलस्पन कॉर्प, जी मीडिया कॉर्पोरेशन, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)