ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? इन शेयरों पर होगी नजर

सुबह हांगकांग, और इंडोनेशिया के बाजार में कारोबार बढ़त के साथ हो रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: बीते दिन 27 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मामूली तेजी रही थी. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.05% या 29 अंक की बढ़त के साथ 60,077 पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty 50) इंडेक्स 0.01% यानी 1.9 अंक चढ़कर फ्लैट क्लोज हुआ था. ऑटो और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को संभाला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट एनालिस्ट मानते है आज बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है और निफ्टी 17,646 से 17,610 के स्तर तक आ सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह हांगकांग, और इंडोनेशिया के बाजार में कारोबार बढ़त के साथ हो रहा है. है. वहीं जापान, ताइवान, चीन और साउथ कोरिया के बाजार में कमजोरी है

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.28% और नैस्डैक 0.52% गिरा. जबकि डाउ जोन्स 0.21 फीसद की मजबूती के साथ बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.21% या 38 अंक की उछाल के साथ 17,893.5 पर ट्रेड कर रहा था. इससे भारतीय बाजार की भी मजबूत शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
0

बल्क डील:

PSP प्रोजेक्ट: अबक्कूस एमेर्जिंग ओप्पोर्टनिटीज फण्ड ने ₹425.68 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 4.5 लाख शेयर खरीदे.

27 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में शुद्ध रूप से Rs 594.63 करोड़ रूपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप रूप से Rs 1397 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Shyam Metalics: कंपनी अपनी स्टील बनाने की क्षमता को दोगुना करने और एल्युमीनियम फॉयल क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए 2,960 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Reliance: कंपनी इनमोबी के लॉक स्क्रीन कंटेंट प्लेटफॉर्म गलेंस में 20 करोड़ डॉलर से 25 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकती है.

SBI: भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में ऋणदाता को इस सप्ताह 37,400 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.

Maruti: कंपनी ने अपने घटक सप्लायरस को अक्टूबर में 160,000-180,000 कारों और एसयूवीएस के उत्पादन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×