ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 मई: जाने कैसा रहेगा शेयर बाजार? कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आज

स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. वॉलिटेलिटी के बीच BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स बाजार बंद होते समय करीब 0.95% नीचे रहे थे. कोविड की चिंताओं की वजह से लगभग सारे सेक्टर आधारित इंडेक्सों में गिरावट देखी गई. कमजोरी से सेंसेक्स 48,250 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 14,500 के करीब आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा लगातार पैसे निकाले जाने से मार्केट प्रेशर में है. अगर चीजें जल्द नहीं सुधरी तो बिकवाली और तेज हो सकती है. ऐसे में स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजार में सुबह गिरावट है. हांगकांग, थाईलैंड के बाजार लाल निशान में हैं. वहीं, ताइवान के मार्केट में मजबूती दिख रही है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.67% नीचे बंद हुआ. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.05% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.11% टूटकर 14,516.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 4 मई को बाजार में 1772 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 987 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 5 मई को 14,397.53 और 14,298.57 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,659.43 और 14,822.37 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

4 मई को बल्क डील में ट्रू नार्थ V फंड ने मैग्मा फिनकॉर्प के 2 करोड़ 32 लाख शेयर 111.1 रुपये की दर पर बेचे. इसके विपरीत कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने करीब 18 लाख, निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 80 लाख और आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने करीब 42 लाख शेयरों की खरीद 111 रूपये के दर पर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

L&T इंफोटेक: कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) बढ़ते हुए 519 करोड़ से 545 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह, रेवेन्यू भी उछाल के बाद 3152 करोड़ से 3269 करोड़ पर आ गया.

RBL बैंक: कंपनी ने मार्च तिमाही में पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में कम नेट प्रॉफिट बनाया. Q4F20 के 114 करोड़ की तुलना में यह इस तिमाही 75 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 1020 करोड़ से घटकर 906 करोड़ पर आ गया है.

अडानी टोटल गैस: बैंक का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर उछाल के बाद 121 करोड़ की तुलना में 143 करोड़ पर पहुंच गया है. रेवेन्यू बढ़ते हुए 490 करोड़ से 614 करोड़ पर आ गया.

ग्रीव्स कॉटन: कंपनी का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में बीते वर्ष इसी अवधि की तुलना में 0.55 करोड़ से 13.65 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 386 करोड़ से 520 करोड़ पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

बुधवार को टाटा स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, एंजेल ब्रोकिंग, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, सीएट, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, दीपक नाइट्राइट, जिलेट इंडिया, JM फाइनेंशियल, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×