बीते दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) लगातर चौथे दिन हरे निशान में बंद हुआ था. मेटल, FMCG और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर आधारित स्टॉक्स में रही खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. सेंसेक्स करीब 125 अंक चढ़कर 54,500 के पास बंद हुआ. वहीं, निफ्टी लगभग 35 अंक की तेजी के साथ 16,250 के ऊपर रहा.
आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे, जबकि निफ्टी पैक के 50 में से 24 शेयर चढ़े थे.
विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?
सुबह चीन, साउथ कोरिया, हांगकांग और ताइवान के बाजार में कमजोरी है. वहीं, जापान और इंडोनेसिया के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है.
US का S&P 500 इंडेक्स 0.6% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, DJIA इंडेक्स भी 0.78% चढ़ा.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:44 बजे 0.12% की उछाल के साथ 16,330.5 पर व्यापार कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के मुताबिक 6 अगस्त को अगर निफ्टी अपने करेंट लेवल से ऊपर गया तो उसे 16,359.3 पर रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा, उससे भी ऊपर जाने पर 16,424 का लेवल निफ्टी को नीचे ला सकता है. इसी तरह, अगर निफ्टी नीचे आता है तो 16,220.1 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर सकता है, वहीं दूसरा सपोर्ट लेवल 16,145.6 पर है.
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने गुरुवार को बाजार में नेट रूप से करीब ₹732 करोड़ के शेयर खरीदे. जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने नेट रूप से लगभग ₹720 करोड़ के शेयर की बिक्री की.
बल्क डील:
SBI लाइफ इन्शुरन्स: CA एमेराल्ड इन्वेस्टमेंट्स ने कंपनी के लगभग 1.9 करोड़ इक्विटी शेयरों को ₹1130 प्रति शेयर के कीमत पर बेचा.
एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग:
जी एंटरटेनमेंट की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर-
अडानी पावर: कंपनी को इस तिमाही ₹278.22 करोड़ का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को करीब ₹682 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू (YoY) ₹5,203 करोड़ से बढ़ते हुए करीब ₹6,568 करोड़ रहा.
सिप्ला: इस क्वार्टर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले वर्ष के इसी तिमाही(YoY) के करीब ₹578 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए ₹714 करोड़ का रहा. कंपनी का रेवेन्यू (YoY) ₹4,346.16 करोड़ से बढ़ते हुए ₹5,504 करोड़ रहा.
अडानी ट्रांसमिशन: जून तिमाही में कंपनी को ₹433.24 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को लगभग ₹355 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर के करीब ₹2,542 करोड़ की तुलना में ₹2,935 करोड़ का रहा.
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया: कंपनी का मुनाफा जून क्वार्टर मेंं पिछले वर्ष के इसी तिमाही के ₹98.08 करोड़ की तुलना मेंं घटते हुए ₹91.53 करोड़ रहा. रेवेन्यू (YoY) ₹736.23 करोड़ से कम होकर ₹683.2 करोड़ रहा.
तिमाही रिजल्ट्स:
हिंडालको इंडस्ट्रीज, महिंद्रा & महिंद्रा, आरती इंडस्ट्रीज, बालकृष्णा इंडस्ट्रीज, बर्गेर पेंट्स इंडिया, ग्रेफाइट इंडिया, इंडिगो पेंट्स, JK टायर, वोल्टास, जी एंटरटेनमेंट, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि कंपनी अपना तिमाही रिजल्ट जारी करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)