ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

मार्केट जानकर मानते है बाजार में तेजी जारी रह सकती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने नया शिखर बनाया था. सेंसेक्स 277 अंक की तेजी के साथ पहली बार 58,000 के ऊपर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 0.52% या 90 अंक की उछाल के बाद 17,323.6 पर क्लोज हुआ था. ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स ने भी शुक्रवार के कारोबार के दौरान नया लाइफटाइम हाई बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्केट जानकर मानते है बाजार में तेजी जारी रह सकती है और निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले कुछ दिनों में ही 17,500 और 17,700 के स्तर पर पहुंच सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी हैं. जापान, चीन, हांगकांग, साउथ कोरिया और ताइवान में कारोबार बढ़त के साथ हरे निशान में हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में S&P 500 और Nasdaq इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. वहीं, DJIA इंडेक्स 0.21% की कमजोरी के साथ क्लोज हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:42 बजे 0.21% या 36.5 अंक की मजबूती के साथ 17,396 पर ट्रेड कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के pivot charts के मुताबिक अगर 6 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,243.83 और 17,164.07 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,371.73 और 17,419.87 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से 668.6 करोड़ रुपये के स्टॉक्स की खरीदारी की. जबकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भी बाजार में शुद्ध रूप से 768.58 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Bank Of India: LIC ने QIP के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया में अपनी हिस्सेदारी को 3.17 प्रतिशत से बढ़ाते हुए 7.05 प्रतिशत किया.

ICICI Lombard: भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कंपनी और Bharti AXA के बीच हुए डील को फाइनल मंजूरी दी.

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ₹393 करोड़ में स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज (Strand Life Sciences) के 2.28 करोड़ शेयर खरीदे.

Healthcare Global Enterprises: कंपनी ने स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज से ऑन्कोलॉजी हॉस्पिटल लैब और क्लिनिकल ट्रायल बिजनेस को प्राप्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग:

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, ब्लू स्टार, मैक्स हेल्थकेयर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, CRISIL और ग्रेफाइट इंडिया की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है. मीटिंग में लिये जानें वाले फैसले का असर इन कंपनियों के शेयरों पर पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×