ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 मार्च: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद, इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया के सारे बाजारों में सुबह अच्छी तेजी देखी जा रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा नहीं रहा. मार्केट में आखिरी दो दिन लगातार करीब 1% की कमजोरी देखी गई. शुक्रवार को मेटल शेयर सर्वाधिक टूटे थे. गिरावट से सेंसेक्स 50,500 जबकि निफ्टी 15,000 के नीचे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बॉन्ड यील्ड, विदेशी निवेशकों (FII) के निवेश और विदेशी बाजारों से संकेतों पर बाजार काफी निर्भर करेगा.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के सारे बाजारों में सुबह अच्छी तेजी देखी जा रही है. दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग, ताईवान, थाईलैंड और चीन के बाजार हरे निशान में हैं.

आखिरी व्यापार के दिन US में S&P 500 और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 1.9% चढ़े.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:25 बजे 0.88% की उछाल के साथ 15,085.50 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इन कारकों का भी असर-

5 मार्च को बल्क डील में LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने PG इलेक्ट्रॉप्लास्ट के 1 लाख शेयरों को ₹350.16 की दर पर खरीदा. एक अन्य डील में अपैक्स ग्लोबल अल्फा ने DCB बैंक के 37 लाख से ज्यादा शेयरों की ₹110.19 के दर पर बिक्री की.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 5 मार्च को बाजार में 2014 करोड़ के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1191 करोड़ के स्टॉक्स बेचे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 8 मार्च को 14,836.03 और 14,733.97 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,066.23 और 15,194.37, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को और उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

अडानी पोर्ट्स: वारबर्ग पिंकस से जुड़ी विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड 0.49% के लिए अडानी पोर्ट्स में 800 करोड़ का निवेश करेगी.

टाटा केमिकल्स: ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन की मदद से कंपनी में हिस्सेदारी को 3.37% से घटाकर 3.02% किया.

PNC इंफ्राटेक: CARE ने कंपनी के लांग टर्म बैंक फैसिलिटीज क्रेडिट रेटिंग को A- से घटाकर BBB+ (स्टेबल आउटलुक) कर दिया.

ICICI लॉम्बर्ड: कंपनी के बोर्ड ने ₹4 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को स्वीकृति दी.

कोल इंडिया: बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ₹5 के फाइनल डिविडेंड को स्वीकृति दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड/एनालिस्ट/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में इन्डोस्टार कैपिटल फाइनेंस, महिंद्रा & महिंद्रा, यूनाइटेड स्पिरिट्स, हिंदुस्तान कॉपर, थाइरोकेयर टेक्नोलॉजीज, ब्लू स्टार इत्यादि अहम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×