ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 जून: संकेतों से जानें शेयर बाजार की दिशा, इन शेयरों पर होगी नजर

एशिया के सारे बाजार सुबह लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन मंगलवार को फ्लैट बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स कारोबार खत्म होने समय बीते दिन के स्तरों के करीब ही रहे. विदेशी बाजार से कमजोर संकेतों के बीच IT शेयर चढ़े थे. अपने शिखर स्तर के पास रहते हुए BSE सेंसेक्स इंडेक्स 52,300 जबकि NSE निफ्टी 15,750 के करीब बरकरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निवेशकों को इतने ऊंचे स्तरों पर बिकवाली के लिए सावधान रहना चाहिए. कोविड की स्थिति, तिमाही नतीजे, FII निवेश और टेक्निकल चार्ट्स मार्केट की दिशा तय करेंगे.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के सारे बाजार सुबह लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया, ताइवान, जापान, थाईलैंड, चीन और हांगकांग के बाजारों में गिरावट है.

आखिरी कारोबार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:00 बजे फ्लैट रहकर 15,751.00 पर व्यापार कर रहा है.
0

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 9 जून को 15,687.13 और 15,634.17 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,785.93 और 15,831.77 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 8 जून को बाजार में 1422 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1626 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मंगलवार को बल्क डील में सोसाइटे जनरले (Societe Generale) ने NIIT के करीब 1 लाख 30 हजार शेयर ₹279.3 की दर पर खरीदे. एक अन्य डील में HDFC ने रिलायंस कैपिटल के 32 लाख 50 हजार शेयर ₹17.76 प्रति शेयर की दर पर बेचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों पर होगी नजर-

मैक्स फाइनेंशियल: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) 9% बढ़ते हुए ₹9760 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 65% गिरकर ₹62.34 करोड़ हो गया है.

पेट्रोनेट LNG: बीते तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू क्वार्टर ऑन क्वार्टर 3% बढ़कर 7,575 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 28% गिरकर 637 करोड़ पर आ गया है.

टाटा पावर: कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने ओड़िशा की तीन बिजली सप्लाई कंपनियों में कंपनी द्वारा 51% इक्विटी शेयर खरीद को स्वीकृति दी.

वेलस्पन कॉर्प: कंपनी को कुल करीब 1725 करोड़ के नए ऑर्डर मिले.

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज: कंपनी 17 निवेशकों के समूह से कुल 570 करोड़ जुटाएगी. जुटाए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडीयरी कंपनियों के कैपिटल निवेश के लिए किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजों का ऐलान:

9 जून को GAIL, बाटा इंडिया, बजाज हेल्थकेयर, BCL इंडस्ट्रीज, डायनामिक केबल्स, गायत्री हाईवेज, GSS इंफोटेक, इंडियन मेटल्स & फेररो अलॉयज, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज, शिवम ऑटोटेक, स्टार सीमेंट, तनेजा ऐरोस्पेस, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×