ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sensex 36,200 के पार, रिलायंस के शेयरों से बाजार को मिली रफ्तार

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • दूसरे दिन भी बाजार में जोरदार तेजी-निफ्टी 94 प्वाइंट चढ़कर 10,947 पर बंद
  • तिमाही नतीजों की शुरुआत से बाजार जोश में
  • तेल कंपनियों में गिरावट देखने को मिली
  • HDFC और रिलायंस में अच्छी खरीदारी
4:08 PM , 10 Jul

बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद

बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 305 चढ़कर 36,239 प्वाइंट्स पर जबकि निफ्टी 94 प्वाइंट चढ़कर 10,947 प्वाइंट्स पर बंद हुआ. इस बढ़त में रिलायंस के शेयर का सबसे बड़ा हाथ था. कंपनी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:09 PM , 10 Jul

Sensex 36,200 के पार

Sensex 271 अंकों के तेजी के साथ दिन की उंचाई पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,205 के स्तर पर पहुंच गया है. एक फरवरी 2018 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 का स्तर पार किया. वहीं, निफ्टी भी 84 अंकों की तेजी के साक 10937 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है.

2:28 PM , 10 Jul

GSTR-1 रिटर्न भरने के लिए अाज आखिरी दिन

जून की जीएसटीआर-1 रिटर्न भरने के लिए अाज आखिरी दिन है. जिन कारोबारियों का टर्नओवर 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा है उन्हें जून की जीएसटीआर-1 रिटर्न 10 जुलाई तक फाइल करनी है. जीएसटी पोर्टल के काम नहीं करने की वजह से सरकार ने जून महीने की रिटर्न भरने के लिए कारोबारियों को 10 दिन का विंडो बढ़ा दिया था. अब कारोबारियों के पास रिटर्न फाइल करने के लिए आज का ही दिन है.

2:11 PM , 10 Jul

BSE ने स्टार्टअप्स के लिस्टिंग प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग टाली

स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने स्टार्टअप्स की लिस्टिंग के लिए अपने नए प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग टाल दी है. इस नए प्लेटफॉर्म पर टेक स्टार्टअप की लिस्टिंग होनी थी.

इस प्लेटफार्म का मकसद आईटी बेस्ड कंपनियां, बायोटेक, लाइफ साइंस , 3 डी प्रिंटिंग, स्पेस टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स जैसे फील्ड के स्टार्टअप की लिस्टिंग को आसान बनाना था. इसके अलावा, हाई-टेक डिफेंस कंपनियों, ड्रोन, नैनो टेक्नोलॉजीज, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बड़े डेटा, वर्चुअल रियलिटी, ई-गेमिंग और रोबोटिक्स और जेनेटिक इंजीनियरिंग से जुड़ी कंपनियों की लिस्टिंग के लिए भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Jul 2018, 8:56 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×