ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई से डरना मना है!

जश्न अभी बाकी या डरने की है बात?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शेयर बाजार ने भी बिजनेस रैंकिंग में जोरदार उछाल का जश्न नया रिकॉर्ड बनाकर किया. शेयर बाजार इन दिनों इसी गोल्डन पीरियड में चल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही नया शिखर छू लिया. बाजार को इस वक्त तेजी का बहाना चाहिए और हर अच्छी खबर को इनाम मिल रहा है. वर्ल्ड बैंक की बिजनेस आसान करने वाले देशों की रैंकिंग में भारत 30 पायदान ऊपर पहुंच गया. इसी खुशी में निफ्टी पहली बार 10,400 और सेंसेक्स 33,450 के रिकॉर्ड को पार कर गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर बाजार में खुशियां ही खुशियां

  • निफ्टी 10.400 के पार. सेंसेक्स 33,600 तक पहुंचा
  • निफ्टी 105 प्वाइंट और सेंसेक्स 387 प्वाइंट उछला
  • वर्ल्ड बैंक की आसान बिजनेस रैंकिंग में भारत 30 पायदान उछला
  • कोर सेक्टर की ग्रोथ 5.2%, 6 माह की ऊंचाई पर
  • दुनियाभर के बाजारों में तेजी का दौर
  • जापान के बाजारों में 1.5% तक रफ्तार
ग्लोबल मार्केट भी भारतीय निवेशकों को जोखिम उठाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. अभी निवेशक जहां हाथ रख रहे हैं, अभी तो उसमें ही पैसा बन रहा है.

इसी बात से अंदाज लगाइए कि बैंकिंग, एफएमसीजी, जैसे तमाम सेक्टर डेढ़ परसेंट तक उछल गए. जियो से जबरदस्त कंपिटीशन की वजह से मुनाफे में कमी के बावजूद एयरटेल में जोरदार तेजी अच्छे मूड का संकेत है. इसके अलावा जिस बड़े शेयर का नाम लीजिए उसने इन दिनों पैसा कमाकर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोरदार उछाल वाले दिग्गज शेयर

  • एयरटेल
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जश्न अभी चलेगा या खतरा भी है?

बाजार जब चलता है तो निवेशक खतरों को भूल जाते हैं. लेकिन क्या तेजी के हाइवे पर कोई स्पीडब्रेकर हैं? या फिर दूर दूर तक कोई रेड लाइट नहीं है?

संकेत तो यही कहते हैं कि छोटे उतार-चढ़ाव भले आएं लेकिन बड़े खतरे अभी नहीं दिख रहे हैं. फिर भी 5 बड़े फैक्टर जो नई उम्मीद जगा रहे हैं और जिनपर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग का जश्न

बिजनेस को आसान बनाने में भारत ने 190 देशों के साथ कंपिटीशन में अपना जलवा कायम कर लिया है. एक ही बार में 30 पायदान का उछाल, टॉप 100 देशों में शामिल होना बड़ी उपलब्धि.

2. दुनियाभर के बाजारों में खुशी

एशिया से यूरोप होते हुए अमेरिकी बाजार तक सभी जगह इन दिनों जैसे त्योहारों का मौसम चल रहा है. निक्कई से लेकर डाओ और नैस्डेक तक कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है.

3. जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में लगातार सहूलियत

जीएसटी को लेकर निगेटिव सेंटिमेंट कुछ कम हुए हैं, क्योंकि सरकार कारोबारियों को लगातार राहत दे रही है. इससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जीएसटी से जुड़ी दिक्कतें कम होने लगेंगी.

4. विदेशी निवेशकों भी खरीदार बने

अगस्त और सितंबर में लगातार बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में जमकर खरीदारी की है. अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा की नेट खरीदारी की है. यह अच्छा संकेत है क्योंकि अभी तक घरेलू निवेशक ही बाजार को संभाले हुए थे.

5. अच्छे आंकड़ों का सिलसिला

8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 6 माह के शिखर पर है. इसका मतलब यह लगाया जा सकता है आगे चलकर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन भी बेहतर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी तो कहा जा सकता है कि शेयर बाजार की इन दिनों ठीक विराट कोहली जैसी फॉर्म पर चल रहा है. मतलब ये कि सिर्फ मैदान पर उतरना है, रिकॉर्ड खुद-ब-खुद बनते चले जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×