ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में जारी रह सकती है तेजी, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी रही. नैस्डैक 1.2% उछलकर 15,832 पर बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: बीते दिन 3 जनवरी को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.6% चढ़े. BSE सेंसेक्स (Sensex) 529 अंकों की मजबूती के साथ 59,183.22 पर बंद हुआ था. जबकि NSE निफ्टी 50 (Nifty) 271.70 अंक उछलकर 17,625.70 पर बंद हुआ था. फार्मा छोड़ सभी सेक्टर में अच्छी खरीदारी हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट राजेश पलवीय ने निवेशकों को सलाह दी कि 17,400-17,300 के स्तर की ओर किसी भी पुलबैक रैली का उपयोग खरीदारी के लिया जा सकता है. 17,150 के स्टॉप लॉस के साथ 17,800-18,000 के स्तर का टारगेट रखना चाहिए.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह जापान, इंडोनेशिया और ताइवान के शेयर बाजार में तेजी है. वहीं, साउथ कोरिया और चीन में व्यापार गिरावट के साथ हो रहा है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स और ताइवान का ताइवान वैटेड 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी रही. नैस्डैक 1.2% उछलकर 15,832 पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.64% और डाउ जोन्स 0.68% बढ़ा.

भारतीय शेयर बाजार के लिए शुरूआती संकेत देने वाला SGX निफ्टी 7:37 बजे 0.05% या 8 अंक नीचे 17,689.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 4 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है, तो 17,457.1 और उसके नीचे 17,288.5 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,720.5 और 17,815.3 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

3 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) बाजार में नेट रूप से 902.64 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी इक्विटी मार्केट में नेट रूप से 803.11 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Vedanta: वेदांता ने Q3FY22 में कुल 5.79 लाख टन एल्यूमीनियम का उत्पादन किया, जोकि Q3FY21 में किए गए टोटल उत्पादन 4.97 लाख टन से 16 प्रतिशत अधिक है.

Maruti Suzuki India: कंपनी ने दिसंबर 2021 में 1,52,029 वाहनों का उत्पादन किया. पिछले साल दिसंबर 2020 में कंपनी ने 1,55,127 वाहनों का उत्पादन किया था. कंपनी ने 2021 में 2,05,450 वाहनों का निर्यात किया, जो एक कैलेंडर वर्ष में अब तक का सबसे अधिक है.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

4 जनवरी को कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, अजमेरा रियल्टी & इंफ्रा इंडिया, गोदावरी पावर & इस्पात और बलराम चीनी मिल्स की इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×