ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: क्या हफ्ते के पहले दिन गिरेगा बाजार? विदेशी मार्केट का क्या हाल?

SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले और कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.बैंक ऑफ इंग्लैंड के द्वारा इंटरेस्ट रेट में अचानक से की गई बढ़ोतरी ने भी मार्केट का सेंटीमेंट बिगाड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.54% या 889 प्वांइट की गिरावट के साथ 57,012 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 1.53% यानी 263 अंक गिरकर 16,985 पर पहुंच गया.

चार्टव्युइंडिया.इन के टेक्निकल रिसर्च और ट्रेडिंग एडवाइजरी के चीफ स्ट्रेटेजिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है निफ्टी नीचे की तरफ 16,450 के स्तर तक जा सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब 1.5% और साउथ कोरिया का कोसपी इंडेक्स 1.3% नीचे ट्रेड कर रहा है.

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी रही थी. S&P 500 इंडेक्स 1.03% और डाउ जोन्स 1.48% टूटा. जबकि, नैस्डैक कम्पोजिट फ्लैट बंद हुआ था.

SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी सुबह 7:37 बजे 0.46% यानी 78 प्वांइट की गिरावट के साथ 16,941 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 20 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,868.34 और उसके नीचे 16,751.47 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,200.13 और 17,415.07 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

विदेशी निवेशक मार्केट से लगातार पैसा निकाल रहे हैं. शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹ 2,069.90 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से ₹1,478.52 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Wipro: बीएसई ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि आईटी कंपनी विप्रो सेंसेक्स पर बजाज ऑटो की जगह लेगा.

Shriram Properties: सोमवार को श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर पहली बार स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹118 प्रति शेयर तय किया गया है.

Zomato: कंपनी ने बिगफुट रिटेल सॉल्यूशन में 7.89% हिस्सेदारी ली.

Indiabulls Housing Finance: कंपनी 22 दिसंबर को इक्विटी शेयरों और/या किसी अन्य परिवर्तनीय या एक्सचेंजबल सिक्योरिटीज से फंड जुटाने पर विचार करेगी.

Future Retail: कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने फ्यूचर ग्रुप और अमरीकी कंपनी अमेजन के बीच हुए डील को रद्द कर दिया और अमेजन पर 200 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

20 दिसंबर को सिप्ला और ब्रोकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×