ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? Zomato समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Zomato: जोमैटो ने अब केवल 10 मिनट में खाना डिलीवर करने की घोषणा की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% नीचे बंद हुए. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकने के कोई आसार नहीं दिखने के कारण क्रूड ऑइल के प्राइस में तेजी दर्ज की गई. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 571 पॉइंट्स की कमजोरी के साथ 57,292 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 169 अंक गिरकर 17,118 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं निफ्टी अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में 17,000 के सपोर्ट स्तर से अच्छी वापसी कर सकता है.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 22 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,025 और उसके नीचे 16,932 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,282 और 17,446 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा बाजार में 2,962 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की गई. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 253 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Zomato: जोमैटो ने अब केवल 10 मिनट में खाना डिलीवर करने की घोषणा की.

Equitas Small Finance Bank: बोर्ड ने इक्विटास होल्डिंग्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के एकीकरण की योजना को मंजूरी दी.

NHPC: भारतीय जीवन बीमा (LIC) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 9.26% से घटाकर 7.23% किया.

L&T: बोर्ड 24 मार्च को डेट इत्यादि के जरिये फण्ड जुटाने की योजना पर विचार करेगा.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

22 मार्च को इजी ट्रिप प्लानर्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, Emami, वेलस्पन इंडिया , सोभा, मारिको, आयशर मोटर्स , नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन , UPL, पीरामल एंटरप्राइजेज , ग्लैंड फार्मा , Puravankara, मेघमानी फिनेचेम, मिंडा इंडस्ट्रीज और गोदरेज प्रॉपर्टीज की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×