ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? विदेशी मार्केट का हाल

US के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 फ्लैट बंद हुआ. जबकि नैस्डैक 1.33% टूटकर 15,622 पर पहुंच गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: बीते दिन मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. मार्केट लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा बढ़े थे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 672 अंकों की बढ़त के साथ 59,855 पर क्लोज हुआ था. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) करीब 180 अंक चढ़कर 17,805.30 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्टव्यूइंडिया के चीफ टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है कि लगातार तीन दिन की रैली ने इंडेक्स को ओवरबॉट एरिया में धकेल दिया है. इस सत्र में निवेशक प्रॉफिट बुक कर सकते हैं और अधिक स्पष्टता इंतजार करें. हालांकि, अगर निफ्टी 17,590 के स्तर से नीचे बंद होता है तो बाजार में थोड़ी गहरी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है, जो 18,135 के टारगेट के लिए एक अच्छा खरीदारी का अवसर दे सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह हांगकांग, साउथ कोरिया और चीन में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. हांगकांग और साउथ कोरिया के बेंचमार्क इंडेक्स 1% से ज्यादा नीचे ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, ताइवान और जापान में फ्लैट कारोबार है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 फ्लैट बंद हुआ. जबकि नैस्डैक 1.33% टूटकर 15,622 पर पहुंच गया. डाउ जोन्स करीब 0.6% चढ़ा.

0
SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत संकेत दे रहा है. सुबह 7:57 बजे SGX निफ्टी 0.41% या 72.5 अंक नीचे 17,802.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 5 जनवरी को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,656.67 और उसके नीचे 17,508.13 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,890.67 और 17,976.13 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

बीते दिन 4 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (FIIs) भारतीय शेयर मार्केट में नेट रूप से 1,273.86 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की. घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी बाजार में नेट रूप से 532.97 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Go Fashion India: SBI फंड्स मैनेजमेंट ने कंपनी में 0.85% हिस्सेदारी बढ़ाते हुए 5.43% किया.

Gail: गैल ने ओएनजीसी त्रिपुरा यूनिट में 26% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Thermax: कंपनी को इंडियन पावर पब्लिक सेक्टर कंपनी से दो फ्लू गैस देसुल्फीरीशंशन (FGD) सेटअप करने के लिए 545.6 करोड़ रूपये का आर्डर मिला है.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

5 जनवरी को विशाल फैब्रिक्स, स्टोव कराफ्ट और सटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×