देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, टाटा ग्रुप की मोबाइल सर्विस के साथ मर्जर के लिए तैयार हो गई है. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इस विलय को रिलायंस जियो के बढ़ते प्रभाव के तौर पर भी देखा जा रहा है.
भारती एयरटेल, 19 सर्किल में चल रहे टाटा ग्रुप के ऑपरेशन को अपने हाथ में लेने जा रही है. हालांकि, इस विलय को रेग्युलेटरी अथॉरिटी की मंजूरी का इंतजार करना होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस विलय की खास बातें:
- प्रस्तावित विलय के मुताबिक, टाटा टेलीसर्विसेज के सारे कस्टमर और संपत्ति को भारती एयरटेल को ट्रांसफर किया जाएगा
- पुरानी सभी देनदारी और बकाए का भुगतान टाटा को करना होगा
- टाटा की स्पेक्ट्रम खरीद में देनदारी का एक छोटा हिस्सा भारती एयरटेल देगा
- टाटा के मौजूदा फाइबर नेटवर्क पर भी एयरटेल का अधिकार होगा
- इस विलय के बादा भारती एयरटेल के 4G स्पेक्ट्रम बैंड को मजबूती मिलेगी
- टाटा के साथ विलय के बाद मार्केट शेयर के मामले में भी एयरटेल और मजबूत होगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, business के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: एयरटेल टाटा ग्रुप टेलीकॉम सेक्टर
Published: