सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने सोमवार को अपनी 2G और 4G सेवाओं को लेकर एक इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.
इस एग्रीमेंट के लागू होने के बाद BSNL के यूजर रोमिंग में रिलायंस जियो का 4G डेटा हासिल कर सकेंगे. वहीं रिलायंस जियो के यूजर फोन कॉल के लिए BSNL के कॉलिंग नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे.
रिलायंस जियो के अलावा भारती एयरटेल, एयरसेल और वोडाफोन इंडिया ने भी अपनी 2G सर्विस को लेकर BSNL के साथ ICR एग्रीमेंट साइन किया.
BSNL की भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत मौजूदगी है. पूरे देश में ग्राहक संख्या के हिसाब से यह पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. देशभर में BSNL की 1,14,000 के करीब नेटवर्क साइट हैं. बताया गया कि इसी के मद्देनजर सभी कंपनियों ने BSNL के साथ इस एग्रीमेंट पर साइन किया.
इस समझौते से सभी का फायदा होगा. इसके बाद 4G हैंडसेट रखने वाले BSNL ग्राहकों को जियो की 4G सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा. साथ ही हम अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं. इसमें 3 महीने लग सकते हैं. नेटवर्क की दर क्या होगी, इसका फैसला दोनों कंपनियां जल्द करेंगी.अनुपम श्रीवास्तव, चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, BSNL
रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक संजय मश्रुवाला ने कहा कि उनकी कंपनी अपने स्तर पर बिल्कुल एक नए दौर का नेटवर्क स्थापित कर रही है. इसके साथ ही इस तरह के समझौतों से उनके ग्राहकों को रोमिंग के समय बराबर संपर्क में बने रहने की सुविधा मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)