ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलिकॉम: टाटा टेलीसर्विसेज ने की करीब 600 कर्मचारियों की छुट्टी

टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए ये चुनौती भरा समय है. ऐसे में कंपनियां खर्च को कम करने की जुगत लगा रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ते कंप्टिशन का खामियाजा अब कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज ने 500-600 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है.

मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि कम से कम 500-600 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. ये कर्मचारी सेल्स और दूसरे विभागों के हैं. उन्होंने कहा कि ये छंटनी कंपनी के हर लोकेशन को मिलाकर है. कर्मचारियों को 1 साल के काम के एवज में 1 महीने की सैलरी देकर निकाल दिया गया है.

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए ये चुनौती भरा समय है. ऐसे में कंपनियां खर्च को कम करने की जुगत लगा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों पैदा हुए ऐसे हालात?

ये छंटनी ऐसे समय में देखने को मिली है जब इस इंडस्ट्री में भारी टैरिफ वॉर चल रहा है. रिलायंस जियो की एंट्री ने तो बाजार में मुकाबले को और बढ़ा दिया है.

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में टेलिकॉम इंडस्ट्री में नौकरी के संकट का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, टेलिकॉम इंडस्ट्री की हर 7 में से 1 नौकरी पर तलवार लटक रही है. टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों को राजस्व और मुनाफे के भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी इस इंडस्ट्री पर करीब 4.6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है.

टाटा टेलीसर्विसेज का मार्केट शेयर 4.4 फीसदी है

बता दें कि टाटा ग्रुप ने टाटा टेलिकॉम सर्विसेज के नाम से इंडस्ट्री में दस्तक दी थी. कंपनी की मौजूदगी फिलहाल देश के 19 टेलिकॉम सर्किल में है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक, 28 फरवरी, 2017 तक टाटा के देशभर में 5 करोड़ 12 लाख के करीब मोबाइल कस्टमर हैं. कंपनी का इंडस्ट्री में 4.4 फीसदी का मार्केट शेयर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×