ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm Wallet की जगह ये 6 UPI ऐप बन सकते बेहतर विकल्प

Paytm Wallet Closed: हम आपके लिए पेटीएम वॉलेट (PayTM Wallet) के 6 विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें आप पेटीएम वॉलेट (PayTM Wallet) की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Digital Payments option: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले दिनों पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इसकी तमाम सर्विसेज पर बैन लगा (Paytm Wallet Closed) दिया था, उसके बाद से ही पेटीएम चर्चा में बना हुआ हैं. वहीं अब लोग पेटीएम का विकल्प खोज रहें हैं. तो आज हम आपके लिए पेटीएम वॉलेट (PayTM Wallet) के 6 विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें आप पेटीएम वॉलेट (PayTM Wallet) की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. फोन पे (PhonePe)

फोन पे, पेटीएम की तरह एक पॉपुलर ऐप हैं जो Bhim UPI ट्रांजेक्शन और पेमेंट्स की सर्विस देता हैं. इसको यूजर्स आसानी से बैंक अकाउंट से लिंक कर पेमेंट कर सकते हैं.

2. अमेजन पे (Amazon Pay)

अमेजन पे भी पेमेंट गेटवे है, यानी आप इससे मोबाइल रिचार्ज के साथ गैस सिलेंडर बुक करने से लेकर अमेजन पर सामान ऑर्डर भी कर सकते हैं साथ ही अच्छा कैशबैक भी मिलता है.

3. गूगल पे (Google Pay)

यह भी एक पेमेंट ऐप है , आप इसकी मदद से मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) से लेकर गैस सिलेंडर तक बुक कर सकते हैं. यहां यूजर्स जीरो फीस पर सीधे बैंक से पेमेंट सेंड व रिसीव कर सकते हैं.

0

4. ऑक्सीजन वॉलेट (Oxigen Wallet)

ऑक्सीजन वॉलेट का इस्तेमाल कर आप आसानी से ट्रॉजेक्शन कर सकते हैं और वॉलेट में भी रुपये रख सकते हैं.

5. जियो मनी वॉलेट (JioMoney Wallet)

जियो मनी वॉलेट भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं. इस वॉलेट का इस्तेमाल कर आप आसानी से ट्रॉजेक्शन कर सकते हैं.

6. फ्रीचार्ज (Freecharge)

फ्रीचार्ज भी पेमेंट करने का पुराना एप है, इसके वॉलेट का इस्तेमाल कर आप आसानी से ट्रॉजेक्शन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक से ले सकते स्कैनर की सुविधा

अगर यूजर्स पेटीएम की जगह किसी दूसरे पेमेंट ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट वाले ऐप से भी भुगतान कर सकते हैं.

आज ज्यादातर बैंक जैसे- एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीएफसी, यस बैंक के अपने ऐप हैं जो स्कैनर की सुविधा भी देते हैं, जिससे यूजर्स किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×