ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tata Sky जैसी DTH सर्विस लेने के लिए ये जरूरी, ट्राई ने की सिफारिश

अब डीटीएच सेवा देने वाली कंपनियों को सेट-टॉप बॉक्स लगाने पर कस्टमर्स के पते की पुष्टि करना अनिवार्य होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप टाटा स्काई (Tata Sky), एयरटेल ( Airtel) और डिश टीवी (Dish Tv) जैसी डीटीएच सर्विस लेने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी. दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई की ओर से इस मामले में डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए नई सिफारिशें की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्राई ने डीटीएच सर्विस उपलब्ध कराने वाले ऑपरेटरों से सेट-टॉप बॉक्स का केवाईसी (KYC) करने की सिफारिश की है. अब डीटीएच सेवा देने वाली कंपनियों को सेट-टॉप बॉक्स लगाने पर कस्टमर्स के पते की पुष्टि करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कंपनी को ग्राहक के पते का रिकॉर्ड भी रखना होगा.

0

पहचान सुनिश्चित करना जरूरी

अगर किसी मामले में कस्टमर की ओर से मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो ट्राई ने ऐसी स्थिति में डीटीएच ऑपरेटर को पहचान पत्र या कोई ऐसा दस्तावेज लेने के लिए कहा है कि जिससे डीटीएच कनेक्शन देने से पहले उसकी ऑनलाइन या ऑफलाइन पहचान सुनिश्चित की जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अतिरिक्त खर्च

ट्राई ने यह भी कहा है कि ऑपरेटर्स को नियमित समय अंतराल में घर जाकर सब्सक्राइबर्स का वेरिफिकेशन करना जरूरी है. इससे डीटीएच सर्विस देने वाली कंपनियों पर अतिरिक्त खर्च का भार पड़ेगा. ऐसे में संभव है कि कस्टमर्स को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो साल का मिला वक्त

ट्राई का कहना है कि मौजूदा समय में जो सेट-टॉप बॉक्स किसी मोबाइल नंबर से नहीं जुड़े हुए हैं, उन कनेक्शन को मौजूदा मोबाइल नंबर के साथ जोड़ा जाए. इसके लिए डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर को 2 साल का समय दिया गया है.

आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर 2018 में इस संबंध में सिफारिशें मांगी थीं. इसके बाद ट्राई ने 19 जुलाई 2019 को इस संबंध में एक कन्सल्टेशन पेपर जारी किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×