ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRAI का ग्राहकों को तोहफा, मार्च से टीवी देखना होगा सस्ता

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए साल 2020 पर ग्राहकों को तोहफा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए साल 2020 पर ग्राहकों को तोहफा दिया है. ट्राई के नए नियम के अनुसार, 1 मार्च 2020 से 130 रुपए (ट्रैक्स के बिना) में कस्टमर्स को कम से कम 200 फ्री एयर चैनल देखने को मिलेंगे. अभी तक केवल ग्राहकों को 130 रुपए में केवल 100 चैनल ही देखने को मिलते थे. यानी अब ग्राहकों को कम कीमत पर ज्यादा चैनल देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्राई के मुताबिक, ब्रॉडकास्टर कंपनियों को टैरिफ की जानकारी 15 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. 30 जनवरी तक ग्राहकों के सामने चैनल की नई लिस्ट आ जाएगी. ऐसे में ग्राहकों को चैनल चुनने में आसानी होगी. नई कीमतें 1 मार्च 2020 से ही लागू होंगी. ध्यान देने की बात यह है कि ट्राई ने ग्राहकों को फ्री टू एयर चैनलों के लिए दिए जाने वाले मासिक शुल्क की कीमत 160 रुपए तय की है. अब 160 रुपए में 500 फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे.

0

12 रुपए से कम कीमत के चैनल का अलग ग्रुप

इसके अलावा 12 रुपए से अधिक कीमत वाले चैनल किसी भी प्लान का हिस्सा नहीं होंगे. इन चैनलों को ग्राहकों को अलग से ही चुनना होगा. वहीं जो केबल चैनल 12 रुपए से कम कीमत के हैं, उनके लिए एक अलग से ग्रुप बनाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक से अधिक कनेक्शन लेने वालों के लिए जरूरी बात

ट्राई ने एक बयान में कहा कि जिन घरों में एक से ज्यादा कनेक्शन एक ही शख्स के नाम पर हैं, वहां दूसरे और टीवी कनेक्शनों के लिए जारी नेटवर्क क्षमता शुल्क (एनसीएफ) का 40 प्रतिशत अधिक भुगतान लिया जाएगा. अभी तक ऐसे कनेक्शन पर भी एनसीएफ पहले कनेक्शन के समान ही होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×