ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021: नए साल में महंगी हो जाएंगी टीवी, फ्रिज और कारें

दो पहिया गाड़ी मतलब बाइक और स्कूटी की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प भी 1 जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नए साल 2021 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. लेकिन नए साल में बहुत कुछ बदलने वाला है साथ में कई जरूरत की चीजें महंगी होने वाली हैं. नए साल में जनवरी के महीने से टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कार महंगी हो जाएंगी. साथ ही कई और होम अप्लायंसेस के भी दाम बढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन चीजों के दाम बढ़ने के पीछे की वजह कॉपर, एल्यूमिनियम और स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी माना जा रहा है. इसके अलावा, समुद्री और हवाई माल भाड़े में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

बता दें कि एलजी और पैनासॉनिक जैसी होम अप्लायंसेस बनाने वाली कंपनियां ने ये साफ कर दिया है कि टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसी चीजों पर जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी.

हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक, पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने बताया है कि लागत मूल्य मे बढ़ोत्तरी होने की वजह से उनके प्रोडक्ट महंगे होंगे. पैनासोनिक के प्रोडक्ट की कीमतें जनवरी में 6 से 7 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.

वहीं एलजी के मुताबिक भी उनके फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया हेड ने कहा है भारत में सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें 7-8 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी. इसकी वजह रॉ मेटेरियल - कॉपर और एल्यूमिनियम महंगा होना है.

एक जनवरी से कार और बाइक के बढ़ेंगे दाम

होम अप्लायंसेस के साथ-साथ 1 जनवरी 2021 से कार और बाइक खरीदना भी महंगा हो जाएगा. ऑटोमोबाइल कंपनियाअपने कई मॉडल के दाम 5 फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया, होंडा कार्स, निसान, महिंद्रा एंड महिंद्री, रेनॉ इंडिया, फोर्ड इंडिया और बीएमडब्लयू इंडिया अपने कार के दाम बढ़ाने जा रही हैं. 

दो पहिया गाड़ी मतलब बाइक और स्कूटी की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प भी 1 जनवरी से कीमतें बढ़ाने जा रही हैं.

जनवरी से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा के ट्रैक्टर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) भी अगले महीने से अपने ट्रैक्टरों की कीमत में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस बात की जानकारी दी थी. कंपनी के मुताबिक बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए उसने यह निर्णय किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी ट्रैक्टर इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर एक जनवरी 2021 से ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि करेगी. कई तरह की विनिर्माण लागत और सामानों की कीमत में बढ़ोतरी के चलते ऐसा करना जरूरी हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×