TVS Supply Chain IPO: टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS SCS) का आईपीओ आज 10 अगस्त से खुल गया हैं जिसे 14 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. लॉजिस्टिक्स सर्विसेज से जुड़ी इस कंपनी का प्राइस बैंड 187 से 197 रुपये तय किया गया है. इसमें 76 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकता है. इस तरह इस आईपीओ के लिए कम-से-कम 14,972 रुपये के जरूरत होगी. रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर सकते हैं.
DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 880 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 396 करोड़ रुपए जुटाए हैं. एंकर निवेशकों में Franklin india 26.5%, SBI Life 18.9%, Societe General 15.3%,Authum Investment 11.4%, Tata Business 6.3% जैसे नाम शामिल हैं. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
TVS Supply Chain IPO: महत्वपूर्ण पांइट
आईपीओ 10 से 14 अगस्त तक खुला रहेगा
इश्यू साइज 880 करोड़ रुपए हैं.
OFS: 280 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 187-197 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 76 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14,972 रुपए
TVS Supply Chain का क्या व्यापार हैं
TVS Supply Chain अपने कस्टमर्स को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है. इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)