(एडिटर- विवेक गुप्ता)
अनलॉक 1 ने जैसे शेयर बाजर के बुल की बेडियां खोल दीं. अनलॉक 1 के पहले दिन सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट और निफ्टी करीब 250 प्वाइंट तेजी के साथ बंद हुआ है. लेकिन बाजार में आई ये तेजी फौरी तेजी है या मार्केट के फंडामेंटल ठीक हो रहे हैं. और बतौर रिटेल निवेशक आपको क्या करना चाहिए और अगर निवेश करते भी है तो आने वाले दिनों में किन सेक्टर्स में तेजी देखने को मिलेगी ये सब भी हम आपको बताएंगे.
एक दिन में करीब 2.5% भागा बाजार
लॉकडाउन-1 लगाया गया था तब बाजार में करीब 12.9% की गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद लॉकडाउन-2 में 1.3% बाजार टूटा, लॉकडाउन-3 में 5.7% बाजार टूटा और लॉकडाउन-4 में करीब 3.4% मार्केट टूटा. बाजार ने अनलॉक के पहले ही दिन में करीब एक महीने की रिकवरी कर ली है. सेंसेक्स निफ्टी दोनों में करीब ढाई-ढाई परसेंट की तेजी देखने को मिली. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 3-3 परसेंट की तेजी देखने को मिली. सेक्टर के लिहाज से सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों में तेजी देखने को मिली. PSU बैंक इंडेक्स करीब 7% चढ़कर बंद हुआ. इसी के साथ ऑटो, मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयरों में भी 3-4% तक तेजी बनी रही. बजाज फाइनेंस का शेयर 10% चढ़ गया.
अब समझिए क्यों चढ़ा बाजार?
हमने यही सवाल च्वॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया से पूछा. उनका कहना है कि लॉकडाउन को लेकर सफाई आने के कारण मार्केट में पॉजिटिव मूड बना है. अनिश्चितता का दौर खत्म हुआ क्योंकि ये पता है कि किस चरण में क्या खुलेगा.
IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव भसीन का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल क्यू ने बाजार को पुश किया. साथ ही करेंसी मार्केट से अच्छी खबर यानी रुपये के ऊपर चढ़ने से भी मार्केट को अच्छे संकेत मिले हैं. भसीन कहते हैं कि मार्केट को आशंका थी कि लॉकडाउन बढ़ सकता है लेकिन अनलॉक की खबर से सेंटिमेंटल मूव बना है
अब रिटेल निवेशक क्या करें?
संजीव भसीन कहते हैं कि मार्केट को आशंका थी कि लॉकडाउन बढ़ सकता है लेकिन अनलॉक की खबर से सेंटिमेंटल मूव बना है और आगे अपवर्ड मूव ही दिखेगा. जो कि रिटेल निवेशकों के लिए अच्छी खबर है.
सुमित बगड़िया के मुताबिक 10,000 का साइकोलॉजिकल लेवल है. इसको पार करने के बाद बाजार में और भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. तो रैली अभी बरकरार रह सकती है. उनका कहना है कि रिटेल इन्वेस्टर को निवेश करना शुरू करना चाहिए. क्योंकि अब मार्केट को गिराने का कोई बड़ा कारण बचा है. यहां से लगातार रिकवरी ही होनी है. अगर चीन और अमेरिका के बीच कोई ट्रेड वॉर देखने को मिलता है तो थोड़ा करेक्शन वहां हो सकता है लेकिन वो भी एक मौका ही लेकर आएगा.
इन सेक्टरों में निवेश के मौके
अगर आप मार्केट की बहुत अच्छी जानकारी नहीं रखते हैं तो सीधे शेयरों में निवेश मत कीजिए. आप SIP का रास्ता चुनिए. अपने रिस्क लेने की शक्ति के हिसाब से कुछ अच्छे फंड्स का चुनाव कीजिए. और लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदिए. लेकिन फिर भी अगर आप सीधे शेयर खरीदना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि फार्मा सेक्टर के अच्छी क्वालिटी के शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं. FMCG सेक्टर भी बढ़िया है पूरे लॉकडाउन में यहीं सबसे बेहतरी देखने को मिली है. वहीं सीमेंट और मेटल शेयरों में भी अगले 3-4 महीने में खरीदारी देखने को मिलेगी. तो इन सेक्टर्स के फ्रंटलाइनर्स और गुड क्वालिटी स्टॉक्स में आप निवेश कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)