Utkarsh Small Finance Bank IPO: ideaforge Tech और Cyient DLM की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ (Utkarsh Small Finance Bank IPO) आज 12 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया हैं, आईपीओ खुलने के साथ ही लोग इसमें पैसे लगाने के लिए टूट पड़े. पहले ही दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे तक यह आईपीओ दोगुना से ज्यादा भर चुका है. अब तक सबसे ज्यादा रिटेल का हिस्सा 8 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि अभी निवेश के लिए दो दिन से ज्यादा का समय बचा हुआ है.
इस आईपीओ के जरिए बैंक 500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगा. इस आईपीओ को 14 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. बैंक के आईपीओ इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तो 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 10 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO Price Band, Lot Size: 23-25 रुपये का प्राइस बैंड
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस आईपीओ के लिए 23-25 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ के लिए 600 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. इस तरह से देखा जाए तो इस आईपीओ के एक लॉट में इंवेसट करने के लिए न्यूनतम 15 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. इस IPO का अलॉटमेंट 19 जुलाई को होगा. शेयर की BSE और NSE पर लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई तय की गई है.
GMP में भाव
इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखने को मिल रहा है. फिलहाल इसका GMP करीब 15 रुपये है. यानी करीब 60 फीसदी प्रीमियम पर ये शेयर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छी कमाई की संभावना है.
Utkarsh Small Finance Bank क्या हैं, जानें इतिहास
उत्कर्ष कोरइंवेस्ट लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक एनबीएफसी के रूप में वित्त वर्ष 2009-10 में परिचालन शुरू किया था. यह बैंक उत्तर प्रदेश और बिहार के ऐसे इलाकों में माइक्रो-फाइनेंस सर्विसेज उपलब्ध करा रहा है जहां तक बैंकों की पहुंच नहीं है या कम है.
उत्कर्ष कोरइंवेस्ट को सात अक्टूबर 2015 को स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना की मंजूरी आरबीआई से मिली थी. इसके बाद 30 अप्रैल, 2016 को इस बैंक की स्थापना हुई थी. बैंक ने 23 जनवरी, 2017 से परिचालन शुरू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)