ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vikram Kirloskar वो शख्स जो टोयोटा को भारत में लेकर आए, कैसे बढ़ाया कारोबार

दिग्गज कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र में निधन हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज कार कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) मोटर्स के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. टोयोटा के बिजनेस को भारत लाने का श्रेय विक्रम किर्लोस्कर को ही जाता है, ऐसे में उनका निधन पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई क्षेत्रों में फैलाया कंपनी का कारोबार

किर्लोस्कर जिस टोयोटा को भारत लेकर आए, आज वो न सिर्फ अपने पैर पसार चुका है कई कंपनियों के साथ किर्लोस्कर सिस्टम्स भागीदार है. किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड, विक्रम किर्लोस्कर के स्वामित्व वाली एक होल्डिंग और निवेश कंपनी है, जो टोयोटा के साथ मिलकर कपड़ा मशीनरी, विनिर्माण कारों, ऑटो पार्ट्स, एल्यूमीनियम डाई-कास्टिंग सहित कई क्षेत्रों में काम कर रही है.

एक इंटरव्यू में विक्रम किर्लोस्कर ने कहा था कि "जब मैंने काम करना शुरू किया, तब मैं पुणे में किर्लोस्कर कमिंस में मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनी था...मैंने नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए बहुत मेहनत की"

अपनी पसंद से शादी की

लोगों की नजर में विक्रम किर्लोस्कर को एक व्यापारी और उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं, परिवार के साथ उनकी तस्वीरें ज्यादा बाहर नहीं आईं. हालांकि वे अपनी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर के साथ बेंगलुरु में ही रहते थे. दोनों ने अपनी पसंद से शादी की थी.

विक्रम 24 साल के थे और गीतांजलि 18 साल की जब दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. उनकी पत्नी गीतांजलि ने हैलो पत्रिका को अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि विक्रम काफी शांत और बुद्धिमान थे. 'मैं उनके स्टाइल से काफी प्रभीवित थी.' महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×