ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन ने कहा-भारत में हमारी स्थिति खराब,भविष्य अनिश्चित

वोडाफोन के सीईओ ने कहा- मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि हम भारत से निकलने वाले हैं, लेकिन यह सच नहीं है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वोडाफोन ने कहा है कि भारत में जब तक सरकार टेलीकॉम ऑपरेटरों पर ज्यादा टैक्स और चार्ज थोपती रहेगी तब तक उसका भविष्य अनिश्चित रहेगा. वोडाफोन का इशारा स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज और लाइसेंस फीस की ओर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीईओ ने कहा,भारत में ज्यादा टैक्स और हतोत्साहित करने वाले रेगुलेशन

वोडाफोन के सीईओ निक रीड ने मंगलवार को कहा, ' हतोत्साहित करने वाले रेगुलेशन और बहुत ज्यादा टैक्स की वजह से हम पर काफी वित्तीय बोझ हो गया है. सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हमारे हक में नहीं आया. सरकार ने वोडाफोन-आइडिया पर लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज के तौर पर करीब 40,000 करोड़ रुपये चुकाने को कहा था. सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.

भारत में टेलीकॉम ऑपरेटरों के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए रीड ने कहा, 'यह कहना सही होगा कि हालत नाजुक है.' पिछले महीने वोडाफोन ने साफ किया था कि वह भारतीय बाजार में निवेश करना जारी रखेगी . कंपनी ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में सरकार से समर्थन मांगा था. वोडाफोन ग्रुप ने अपने बयान में कहा था

वोडाफोन को कुछ भारतीय मीडिया में चल रहे झूठे और बेबुनियाद अफवाहों की जानकारी है, जिसमें कहा जा रहा है कि हमने मार्केट से बाहर निकलने का फैसला किया है. हम साफ-साफ कहना चाहते हैं कि ये रिपोर्ट्स सच नहीं हैं और शरारतपूर्ण हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन ने मांगा सरकार से राहत पैकेज

वोडाफोन ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की है, जिसमें 2 साल के स्पेक्ट्रम पेमेंट को खत्म करने, लाइसेंस फीस और टैक्स को कम करना शामिल है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट वाले मामले में ब्याज और जुर्माने को माफ करने की मांग शामिल है. कंपनी का कहना है कि भारत में कारोबार करना उसके लिए कठिन होता जा रहा है लेकिन वह यहां से बाहर जाने का नहीं सोच रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×